नई दिल्ली/पटनाः बिहार चुनाव में प्रथम चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी रहे हैं। आज पीएम मोदी बिहार दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा है। उधर कांग्रेस ने भी अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अनियोजित लॉकडाउन में हज़ारों किलो मीटर पैदल चल कर बिहार आए प्रवासी मज़दूरों की बात गोल कर गए। पाँव में छाले, भूखे प्यासे। आपकी सरकार से लठियां खाई अलग से। जुमला फेंक कर सोचते हैं सब पाप धूल गए। मजदूर और बिहार सब याद रखेंगे।
सुरजेवाला ने कहा कि बिहार की पवित्र धरती पर 12 करोड़ बिहारियों को बरगलाने-भटकाव-बंटवारे को परोसने तथा जुमले गढ़ने के लिए आज श्री नरेंद्र मोदी आए हैं। 2015 चुनाव में ‘बिहार के स्वाभिमान की बोली लगाने’ का दुस्साहस करने वाली भाजपा व PM मोदी को आज बिहार से किए भेदभाव का जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार से भाजपाई धोखे का जबाब दें। सीता मैया को लेकर मोदी सरकार की बेरुखी क्यों? सीतामढ़ी के पुरोना में माता सीता के ‘प्राकट्य स्थल परिसर’ में भगवान राम-माता सीता के जीवन पर बनने वाले संग्रहालय से मोदी सरकार ने इंकार क्यों कर दिया?
कांग्रेस के तेज तर्रार नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘सियाराम’ को धोखा क्यों दिया? मोदी जी द्वारा घोषणा किए गए बिहार में रामायण सर्किट के 100 करोड़ रु. कहां गुम हो गए? क्या जबाब देंगे? मोदी जी की घोषणा के मुताबिक ₹ 5,000 करोड़ की लागत से बनने वाले कोसी पुल तथा उचैत भगवती स्थान से मेसी-तरास्थन को जोड़ने वाले 5000 करोड़ की सड़क कहां खो गई? क्या जवाब देंगे? उन्होंने कहा कि 4000 करोड़ रु. की लागत से बनने वाले बिहार में पड़ने वाले श्री राम-जानकी मार्ग तथा उत्तर प्रदेश सीमा से सिवान-मधुबनी-सीतामढ़ी-भारत नेपाल सीमा तक बनने वाली चार लेन सड़क का क्या हुआ? कहाँ खो गई है है वो?
कांग्रेस नेता ने सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि गंगा मैया के ऊपर ‘विक्रमशिला पुल के बराबर’ 2000 करोड़ रु. की लागत से बनने वाले पुल की एक ईंट भी क्यों नहीं लगी? गंगा मैया के ऊपर ‘एमजी पुल’ के समानांतर 3000 करोड़ की लागत से बनने वाले फोर-लेन पुल का निर्माण कहां गुम हो गया? गंगा मैया पर मनिहारी से झारखंड में साहिदगंज को जोड़ने वाले 2000 करोड़ के पुल की घोषणा कर मोदी जी ने वाहवाही तो खूब लूटी पर इस योजना को ही खत्म क्यों कर दिया गया? बिहार के लोग भूल नही सकते,पूछ रहे हैं?
रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि मोदी जी द्वारा घोषणा की गई 1500 करोड़ रु. की लागत से बनने वाली पटना की सिक्स-लेन रिंग रोड कहां गुम हो गई? पाँच साल में पाँच इँच का भी निर्माण क्यों नही हुआ? बिहार में बिजली उत्पादन को लेकर आपने झूठ क्यों बोला? बक्सर के चौसा में दस हजार करोड़ की लागत से बनने वाले 1300 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट का क्या हुआ? 5 साल में पाँच ईंट भी क्यों नही लगी? बिहार के युवाओं को ‘कौशल विकास’ का झूठा सपना क्यों दिखाया? 2015 में मोदी जी की घोषणा के अनुसार 1550 करोड़ से बिहार में बनने वाली ‘स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी’ कहां खो गई? बिहार के युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात क्यों किया? पिछले चुनाव में 500 करोड़ की लागत से भागलपुर में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा कर वाहवाही तो खूब लूटी, पर भागलपुर की केंद्रीय यूनिवर्सिटी की एक भी ईंट क्यों नहीं लगी?