आपके साथ एक ऐसा वाकया शेयर करना चाहते हैं. जिसे जानकर शायद किसी ऐसे शख्स की परेशानी दूर हो सके जो इस मुसीबत से जूझ रहा हो. एक बेवा औरत ने फोन करके पूछा कि जि’स्म की जरूरतों को कैसे पूरा करें मौलाना तारिक मसूद ने अपने बयान में एक वाक्या बताया एक बेवा औरत ने उनको फोन किया और उनसे यह सवाल किया कि वह अपने जि’स्मी ख्वाहिश कैसे पूरा करें और वह अपनी तन्हाई को कैसे दूर करें ?
आखिर कौन सा तरीका है जिसको अख्तियार करने से उनकी जिस्मी ख्वाहिश पूरी हो और वह जिन्हें कर सके और उनको गु’नाह भी न पड़े ? आइये आज कि इस पोस्ट में हम आपको बताते है मौलाना ने क्या जवाब दिया दोस्तों मौलाना ने जवाब में कहा कि आप शादी कर ले और इस काम के लिए बिना निकाह के कोई भी जायज तरीका नहीं है.
दोस्तों मौलाना तारिक मसूद साहब ने उस बेवा औरत को समझाया कि आप सिर्फ अपनी जि’स्मानी जरूरत को पूरा करने के लिए ही निकाह कर ले. इसमें कोई दूसरा तरीका नहीं है कि जिसकी वजह से आपको इस गु’नाह से बचेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि आजकल बेवा औरतों से निकाह करना गलत समझा जाने लगा है हालांकि ऐसा नहीं होना चाहिए दोस्तों कई सहाबा का वाक्य आता है कि वह कुंवारे थे और शादीशुदा औरतों से निकाह किया और निकाह में उम्र की कोई कैद नहीं है खुद हमारे रसूल सल्लल्लाहो वाले वसल्लम ने अपने से दोगुनी बड़ी औरत से शादी की उन्होंने कहा कि बे’वा से निकाह ना करने की वजह से बहुत सारे गु’नाह है जो उभर कर आते है.
लोग बेवा औरत निकाह नहीं करते और वह अपने जि’स्म की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए गुनाह करती हैं बहुत सी ऐसी बेवा औरतें हैं जो स’माज से ठुकराई हुई हैं और उनसे निकाह करने को कोई तैयार नहीं है और ऐसी ही औरतें गुनाह करने लगती हैं क्योंकि जब उनकी फ़ि’त्री ख्वा’इश जागती है तो वह उल्टे सीधे काम किया करती हैं
इसलिए लोगों को यह चाहिए कि वह बेवा औरतों से निकाह करें और हमारे स’माज में बहुत सी ऐसी औरतें हैं जो कि परेशान हैं उनके शहरों का इं’तकाल हो गया है या फिर किसी वजह से उन लोगों का तलाक हो गया तो ऐसे लोगों से शादी करना चाहिए अल्लाह आपको इसका असर कल कयामत में जरूर आता करेगा।