BCCI चयनकर्ताओं ने मोड़ा मुंह तो कोहली ने 3 मैच में ठोक दिए 510 रन, तिहरा शतक जड़ मचाया था भौकाल

भारत के सबसे बड़े घरलू क्रिकेट टूर्नामेंट में कई बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मिजोरम के तरुवर कोहली भी उनमे से एक हैं। विराट कोहली के साथी तरुवर कोहली ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में तीन मैचों की 5 पारियों में 102 के औसत से 510 रन बनाये है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोहली ने इस दौरान दो शतक जड़े हैं और उनका उच्च स्कोर 203 रन रहा है। कोहली पिछले काफी समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं। कोहली ने इससे पहले रणजी के पिछले सीजन में तिहरा शतक जमाया था।

रणजी ट्राफी में अरुणाचल के विरुद्ध तरुवर कोहली ने 307 रन बनाने के लिए केवल 408 गेंदें खेलीं थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 75 का रहा था। खास बात यह रही कि तरुवर ने तिहरे शतक में सिर्फ 26 चौके लगाए। यानी 104 रन चौके-छक्कों से तो बाकी 203 रन उन्होंने दौड़कर बनाए थे। तरुवर इससे पहले भी फस्र्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके हैं।

तरुवर इससे पहले पंजाब की ओर से खेलते हुए नाबाद तिहरा शतक लगा चुके हैं। कुल 39 फस्र्ट क्लास मैच खेल चुके तरुवर के नाम 2663 रन दर्ज हैं। वह छह शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट के 56 मैचों में 1183 तो ट्वंटी-20 के 40 मैचों में 688 रन बना चुके हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आया कोहली का तूफान, 58 गेंदों पर जड़े 90 रन -  taruwar kohli storm in mushtaq ali trophy 90 runs off 58 balls - Sports  Punjab Kesariतरुवर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौराान मेघायल के खिलाफ खेले गए मैच में भी 58 गेंदों में 90 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था। तरुवर जब क्रीज पर आए थे तब मिजोरम को जीत के लिए 208 रन चाहिए थे। कप्तान पवन ने 46 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए तो वहीं, तरुणवर ने 59 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।