BCCI को 15 हजार का पड़ा रोहित-राहुल का 1 रन, 21 करोड़ लेने वाले 5 धुरंधरों ने डुबोई टीम इंडिया की नैया

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन में (T20 World Cup 2022) बतौर कप्तान उतरे. हालांकि बतौर कप्तान रोहित ने टीम इंडिया के फैन्स को निराश किया. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सेमीफाइनल में पहले खेलते हुए मैच में भारत ने 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 16 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में रोहित 6 मैच में 19 की औसत से सिर्फ 116 रन बना सके. वहीं उपकप्तान केएल राहुल 6 मैच में 21 की औसत से 128 रन बना पाए.

आपको बता दें BCCI के द्वारा रोहित को सालाना 7 करोड़ जबकि केएल राहुल को 5 करोड़ मिलते हैं. अश्विन ने 6 मैच में सिर्फ 6 ही विकेट ले सके. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैच में 4 और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 5 मैच में 3 विकेट हासिल किये. अश्विन को BCCI कॉन्ट्रैक्ट से 5, अक्षर को 3 जबकि भुवनेश्वर को एक करोड़ रुपए मिलते हैं.

रोहित-राहुल ने PAK के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनी पहली  जोड़ी - rohit rahul s big achievement against pakistan - Sports Punjab  Kesariभारत की सलामी जोड़ी रोहित और राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 244 रन बनाए. दोनों की फीस 3 लाख रुपये प्रति मैच है. दोनों के 6 मैचों की 36 लाख रुपये की केवल फीस हुई. 36 लाख को यदि 244 से भाग करेंगे तो 14,754 का आंकड़ा आएगा. मतलब रोहित-राहुल का एक रन 14,754 रुपये का हुआ.