बंगलूरू: हिन्दूवादी संगठन बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद कर्नाटक के शिवमोगा शहर में भारी तनाव है। उपद्रवियों ने शहर के अंदर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है तो कई जगह तोड़फोड़ पथराव भी की है।घटना के बाद एहतियातन शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे हैं।
क्या कहते हैं गृहमंत्री
राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि अब तक की जांच में हत्या और हिजाब विवाद के बीच कोई संबंध सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा, “हिजाब मुद्दे का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. यह अलग-अलग कारणों से हुआ है. शिवमोगा एक संवेदनशील शहर है।” वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने कहा है कि पुलिस को जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं और वह उन पर काम कर रही है।
कौन था हर्ष ?
दर्जी का काम करने वाले बजरंग दल के 26 वर्षीय कार्यकर्ता हर्ष को कल (रविवार, 20 फरवरी) रात करीब 9 बजे अज्ञात लोगों ने चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
इस हमले के बाद, गुस्साए लोगों ने इलाके के कई वाहनों में आग लगा दी. आगजनी को रोकने के लिए पुलिस ने इलाके में भारी बल तैनात किया है। इसके अलावा प्रशासन ने सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। पाबंदी के बावजूद, बजरंग दल के समर्थकों की भारी भीड़ युवक के शव को घर ले जाने के दौरान साथ दिखी।