LIVE: दिल्ली दंगा मामले में इशरत जहां को मिली ज़मानत

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को ज़मानत मिल गई है। इशरत जहां फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं, हालांकि इस बीच उन्हें कुछ रोज़ के लिए जेल से रिहा किया गया था, दरअस्ल उस अवधि में इशरत जहां की शादी हुई थी। आज दिल्ली की एक अदालत ने इशरत जहां को ज़मानत दे दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां के खिलाफ दर्ज FIR 59/2020 में जमानत याचिका मंजूर कर ली है, जिसमें दिल्ली में एक बड़ी साजिश का आरोप लगाया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि इशरत के खिलाफ़ भी यूएपीए लगाया गया था। दिल्ली दंगो के मामले में कांग्रेस नेता इशरत को ज़मानत मिली है। कांग्रेस के पूर्व सांसद परवेज हाशमी के बेटे से जेल में रहने के दौरान हुई थी इशरत की शादी