नई दिल्ली: भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बाद अब भाजपा दिल्ली के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने भी पैग़म्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा (स) का अपमान किया है। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन दिल्ली के सदर कलीमुल हफ़ीज़ के निर्देश पर दिल्ली मजलिस क़ानूनी इकाई के प्रभारी अधिवक्ता मुजीब-उर-रहमान की जानिब से दिल्ली के शाहीन बाग़ थाना में शिकायत दर्ज कराई गयी है और मांग की गयी है कि धारा 295 ए, 298, 500, 153 ए, 504, 505 (2), 153, के तहत मुक़द्दमा दर्ज किया जाए।
नवीन जिंद के ख़िलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई किये जाने की शिकायत दर्ज कराते वक्त दिल्ली मजलिस के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता डॉ मुमताज़ आलम रिज़वी और दिल्ली प्रदेश के सचिव राजीव रियाज़ भी मौजूद थे। थाने में शिकायत को स्वीकार कर लिया गया है और मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलीमुल हफ़ीज़ के द्वारा नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ भी शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन उनके ख़िलाफ़ अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही कोई कार्रवाई की गई है। दिल्ली मजलिस के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए शिकायत दर्ज कराए जाने की जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि एआईएमआईएम दिल्ली द्वारा शाहीन बाग़ थाने में भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल के ख़िलाफ़ पैग़म्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) का अपमान करने के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई गई है। उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस गंभीरता को देखते हुए कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ भी शिकायत दर्ज कराई गयी थी लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके परिणामस्वरूप कानपुर दुर्घटना हुई।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कार्रवाई की होती और नूपुर शर्मा को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया होता तो लोग नाराज़ नहीं होते और माहौल ख़राब नहीं होता। उन्होंने कहा कि पहली नज़र में मुझे लगता है कि कानपुर दुर्घटना के लिए सरकार ज़िम्मेदार है। कलीमुल हफ़ीज़ ने आगे कहा कि हमारा लीगल सेल पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इंशाअल्लाह दिल्ली मजलिस संसद से लेकर सड़क और अब अदालत में क़ौम व मिल्लत की लड़ाई लड़ेगी और लोकतंत्र का झंडा बुलंद करेगी। एडवोकेट मुजीब-उर-रहमान ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमारी शिकायत को महज़ कागज़ी कार्रवाई न समझे क्योंकि अगर मामला दर्ज नहीं हुआ तो हम कोर्ट का सहारा लेंगे।
डॉ मुमताज़ आलम रिज़वी ने कहा कि मोदी सरकार हो या केजरीवाल सरकार या योगी सरकार, ये सभी अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों की दुश्मन हैं, अगर ऐसा न होता तो अबतक नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल जेल में होते। राजीव रियाज़ ने कहा कि पूरा दलित समुदाय मजलिस के साथ है, यह लड़ाई सच्चाई के लिए है और हम सच्चाई के साथ हैं।