लखनऊः यूपी की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म ख़ान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें जेल से ही नामांकन भरने की इजाजत दे दी है। जेल अधीक्षक सीतापुर को कोर्ट ने यह आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि उनके प्रस्तावक को जेल जाने की अनुमति दी जाए, ताकी वह शपथ पत्र प्रेषित कर सकें।
आज़म ख़ान वर्तमान में रामपुर से लोकसभा सांसद हैं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें रामपुर शहर से चुनाव मैदान में उतारा है। बता दें कि आज़म ख़ान ने अपने वकील जरिए कोर्ट से नामांकन की इजाजत के लिए अपील की थी। रामपुर में 28 जनवरी तक नामांकन होने हैं। वहां दूसरे चरण में मतदान होना है। आज़म ख़ान पर 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह फरवरी 2020 से जेल में ही हैं।
बता दें कि दूसरे चरण में यूपी की 55 सीटों पर वोटिंग होना है। इनमें आज़म ख़ान की रामपुर सीट भी शामिल है। रामपुर के अलावा सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में भी दूसरे चरण में चुनाव होने हैं। यहां नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है।
तब अब्दुल्लाह का छलका था दर्द
20 जनवरी को आजाम ख़ान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म ने योगी सरकार पर हमला किया था। रामपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वो अपने पिता को याद करके रोने लगे थे। अब्दुल्लाह आज़म ने पिता के आईसीयू में भर्ती होने का जिक्र करते हुए कहा था कि यह लड़ाई सीधे तौर पर मौजूदा सरकार से है। अब्दुल्लाह आज़म ने कहा था कि जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, मुकाबला बहुत बड़े लोगों से है।