Latest Posts

सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले आज़म ख़ान, अखिलेश बोले पार्टी आज़म ख़ान के साथ

लखनऊ/सीतापुरः उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने रविवार को सीतापुर जेल में मिलने गये पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिल सके, वहीं पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उनका दल पूरी तरह से आजम के साथ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विभिन्न आपराधिक मामलों में सीतापुर जेल में बंद आजम की सपा नेतृत्व से कथित नाराजगी की अटकलों के बीच अखिलेश ने रविवार को कहा कि पार्टी आजम के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पूरी तरह से उनके साथ है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सपा नेता आजम को जो भी कानूनी मदद चाहिये, पार्टी हरसंभव मदद करेगी।

अखिलेश ने आजम के साथ हो रहे अन्याय के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि उप्र सरकार ने जानबूझकर ऐसे अधिकारियों को तैनात किया है जो उनके प्रति अन्याय करें, जिससे उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किये जा सकें।

इस बीच लखनऊ मध्य सीट से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्च में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को सीतापुर जेल में आजम से मिलने पहुंचा लेकिन जेल प्रशासन ने आजम की सेहत ठीक नहीं होने की बात कह कर पार्टी नेताओं से उनकी मुलाकात नहीं करायी। सपा नेताओं ने जेल के बाहर लगभग आधा घंटे तक इंतजार भी किया लेकिन आजम अपनी पार्टी के नेताओं से मिलने नहीं आ सके।

इधर अखिलेश ने सपा नेताओं के किसी प्रतिनिधिमंडल को सीतापुर जेल भेजे जाने की उन्हें जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि जेल में उनसे (आजम से) मिलने के लिये कौन गया था।”

आजम से नहीं मिल पाने के बाद मेहरोत्रा ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सरकार आजम के प्रति बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में अपराध चरम सीमा पर है। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान 26 माह से जेल में हैं। आज सपा का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने के लिये आया था, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें बताया कि आजम की तबियत ठीक नहीं है, उन्हें बुखार है और वह दवा लेकर आराम कर रहे हैं, वह कैदियों के परिजनों से मिलने के लिये निर्धारित स्थान तक आने में भी असमर्थ हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि बेशक राज्य सरकार नहीं चाहती है कि सपा नेता आजम से मिलें। उन्होंने कहा कि सपा नेता और कार्यकर्ता आजम को न्याय दिलाने के लिये सड़क से लेकर सदन (विधान सभा) तक, हर जगह आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का आंदोलन आजम की रिहाई तक जारी रहेगा।

मेहरोत्रा ने कहा कि आजम के खिलाफ सिर्फ एक मुकदमा बचा है, जिसमें अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्दी ही आजम खान जेल से बाहर आएंगे।

ज्ञात हो कि 2 दिन पहले ही अखिलेश के चाचा और प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान से जेल में मुलाकात की थी। उन्होंने सपा नेतृत्व पर आजम की मदद नहीं करने का भी आरोप लगाया था। सियासी गलियारों में चर्चा है कि शिवपाल और आजम सपा अध्यक्ष से नाराज चल रहे हैं।