Azam Khan: आजम खान को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से विधायक आजम खान (Azam Khan) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आजम खान के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट में एक स्टंट डाला गया है. उनका फिलहाल आईसीयू (ICU) इलाज चल रहा है और उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रिपोर्ट के अनुसार आजम खान जब रामपुर में थे तो उन्हें सीने में जलन, तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई थी. मंगलवार को आजम खान दिल्ली आए हुए थे. इस दौरान उन्हें दिल्ली गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद आजम खान को बताया कि उन्हें हर्ट अटैक आया था. जांच में उनके दिल की एक नस में ब्लॉकेज मिला है.

डॉक्टरों ने की है सर्जरी

गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी के बाद आजम खान के हॉर्ट में एक स्टंट डाला था और डॉक्टरों का कहना है फिलहाल वे किसी भी खतरे से बाहर हैं और उनका हृदय भी ठीक से काम कर रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि आजम खान की तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों ने अभी उन्हें अपनी निगरानी में आईसीयू में रखा है.

अस्पताल में मौजूद है परिवार

हेल्थ अपडेट के मुताबिक यदि उनका हार्ट सही से काम करता रहा और तबीयत स्थिर रही तो एक या दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. आजम खान की देखभाल के लिए उनके साथ अस्पताल में उनके बेटे और सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम मौजूद हैं. आजम खान की पत्नी पूर्व सांसद डॉ तजीन फातिमा और बड़े बेटे अदीब आजम भी दिल्ली में ही हैं.

लंबे अरसे से खराब है तबीयत

आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान ही अखिलेश यादव के करीबी और पूर्व सपा सांसद आजम खान की तबीयत खराब हुई थी और वे काफी समय तक मेदांता अस्पताल में भी भर्ती थे. वे भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद थे और लंबे वक्त बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी लेकिन तब से लेकर अब तक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ है और वे लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.