बेंग्लूरूः कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस मामले में तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में हाईकोर्ट का रुख करने वाली याचिकाकर्ता छात्रा हाजरा शिफा ने आरोप लगाया है कि उनके पिता के होटल पर भीड़ ने 21 फरवरी की रात पर हमला किया, जिसमें हाजरा के भाई घायल हो गए हैं। यह घटना उडुपी जिले के मालपे में हुई है।
संघ परिवार के गुंडों द्वारा क्रूर हमला किया गया: हाजरा
हाजरा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि संघ परिवार के गुंडों द्वारा क्रूर हमला किया गया और मैं जल्द से जल्द इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं। उसने यह भी पुष्टि की कि उसके भाई पर हमला किया गया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अब अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद छात्रा हाजरा शिफा ने ट्वीट किया और लिखा कि मेरे भाई पर भीड़ ने बेरहमी से हमला किया। सिर्फ इसलिए कि मैं अपने हिजाब के लिए खड़ी हूं जो कि मेरा अधिकार है। हमारी संपत्ति को भी बर्बाद कर दिया। क्यों?? क्या मैं अपना हक नहीं मांग सकती? उनका अगला शिकार कौन होगा? मैं संघ परिवार के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं।
क्या है हिजाब विवाद
31 दिसंबर 2021 को कर्नाटक के उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज में हिजाब पहनकर आईं छह छात्राओं को क्लास में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। जिसके बाद कॉलेज के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया। इसके बाद 19 जनवरी 2022 को कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं, उनके माता-पिता और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। फिर 26 जनवरी 2022 को एक और बैठक हुई। उडुपी के विधायक रघुपति भट ने कहा कि जो छात्राएं बिना हिजाब के नहीं आ सकतीं, वो ऑनलाइन पढ़ाई करें।