ASP प्रमुख चंद्रशेखर की मांग, ‘इमरान चौधरी के परिवार को मिले एक करोड़ मुआवज़ा, गांव में बने स्मारक’

नई दिल्ली: आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने पैरा कमांडो इमरान चौधरी के परिवार को एक करोड़ रुपये बतौर मुआवज़ा दिये जाने की मांग की है। बता दें कि मुजफ्फरनगर के हरसौली गांव निवासी इमरान चौधरी भारतीय सेना में पैरा कमांडो थे, और असम में तैनात थे। दो दिन पहले इमरान चौधरी की मृत्यु हो गई थी, हालांकि उनकी मृत्यु का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख ने अब इमरान के परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवज़े की मांग की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चंद्रशेखर ने कहा कि असम मे शहीद हुए मुजफ्फरनगर के हरसौली गांव निवासी पैरा कमांडो इमरान चौधरी जी की शहादत को सलाम पेश करता हूँ। साथ ही केन्द्र एंव राज्य सरकार से माँग करता हूँ कि सरकार वीर शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा दे और उनके नाम से कॉलेज व उनका स्मारक बनाये। ग़ौरतलब है कि इमरान चौधरी को बीते रोज़ बुद्धवार को उनके गांव हरसौली में सुपुर्द ए खाक किया गया है। उनकी शव यात्रा में राज्य एंव केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा के किसी विधायक, सांसद ने शिरकत नहीं की थी। भाजपा नेताओं द्वारा इमरान की शव यात्रा में शामिल न होने का मुद्दा सोशल मीडिया पर गरमाया, जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री एंव मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान आज इमरान के घर पहुंचे।

हरसौली में इमरान चौधरी के बीच केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान।

संजीव बालियान ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि कि मेरी लोकसभा क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी सेना में जवान वीर सपूत इमरान की असम में अपनी डयूटी के दौरान हुई मृत्यु उपरांत अपनी श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिजनों से मिलकर कहा कि परिवार की हरसंभव सहायता एवं दोनो बच्चों की अच्छी शिक्षा हेतु प्रबंध किया जायेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र बालियान जी, मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप बालियान जी, बाबा सौदान सिंह जी,श्री विजय चौधरी एवं अन्य सम्मानित क्षेत्रवासी रहे।