टीम इंडिया आज टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में अपने पहले मैच में पाक से भिड़ेगा. टीम इंडिया टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में जीत दर्ज कर पिछली हार का बदला चूकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगा. 10 महीने बाद एक बार फिर आज दुबई के मैदान पर इंडिया-पाक आमने-सामन होने जा रहे हैं.
आपको बता दें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. वहीँ एक मुकाबला 22 मार्च 1985 को शारजाह में खेला गया था. मैच में टीम इंडिया ने अप्रत्याशित रूप से जीत दर्ज की थी. फोर-नेशंस कप के मुकाबले में भारतीय टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 125 रन ही बना सकी.
मैच में पाकिस्तान के कप्तान जावेद मियांदाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. इमरान खान तेज गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आये. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 34 रन पर 5 विकेट खो दिए थे.
रवि शास्त्री 0, कृष श्रीकांत 6, दिलीप वेंगसरकर 1, सुनील गावस्कर 2 और मोहिंदर अमरनाथ 5 रन बनाकर चलते बने. इमरान खान ने टीम इंडिया को शुरुआती पांच झटके दिए. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 और कप्तान कपिल देव ने 30 रन बनाकर टीम इंडिया को संभाला.
भारतीय टीम 42.4 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गई. इमरान खान ने 10 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए. जवाब में पाक की शुरुआत शानदार रही. हालांकि 5 रन के अंदर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए. 35/1 से पाक टीम का स्कोर 5 विकेट पर 41 रन हो गया.
मियांदाद, इमरान और अशरफ अली शून्य पर पवेलियन लौटे. सलीम मलिक ने 17 और रमीज राजा ने 29 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की. जवाब में पाकिस्तान की टीम 32.5 ओवर में 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कपिल देव ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये.