Asia Cup:जब टीम इंडिया ने दुबई में पाक को 87 रन पर किया ढेर, वर्ल्डकप विजेता कप्तान ने बैट व बॉल से मचाया गदर

टीम इंडिया आज टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में अपने पहले मैच में पाक से भिड़ेगा. टीम इंडिया टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में जीत दर्ज कर पिछली हार का बदला चूकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगा. 10 महीने बाद एक बार फिर आज दुबई के मैदान पर इंडिया-पाक आमने-सामन होने जा रहे हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

India vs Pakistan: H2H in Asia Cup, Results Of 14 Matches from 1984 to 2018  - myKhelआपको बता दें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. वहीँ एक मुकाबला 22 मार्च 1985 को शारजाह में खेला गया था. मैच में टीम इंडिया ने अप्रत्याशित रूप से जीत दर्ज की थी. फोर-नेशंस कप के मुकाबले में भारतीय टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 125 रन ही बना सकी.

India vs Pakistan can take place THRICE in Asia Cup 2022, read how HERE |  Cricket News | Zee Newsमैच में पाकिस्तान के कप्तान जावेद मियांदाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. इमरान खान तेज गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आये. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 34 रन पर 5 विकेट खो दिए थे.

India vs Pakistan: Head to Head Records of IND vs PAK In Asia Cup Historyरवि शास्त्री 0, कृष श्रीकांत 6, दिलीप वेंगसरकर 1, सुनील गावस्कर 2 और मोहिंदर अमरनाथ 5 रन बनाकर चलते बने. इमरान खान ने टीम इंडिया को शुरुआती पांच झटके दिए. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 और कप्तान कपिल देव ने 30 रन बनाकर टीम इंडिया को संभाला.

ASIA CUP: Top 3 Most Memorable India Vs Pakistan Matches In Asia Cup Historyभारतीय टीम 42.4 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गई. इमरान खान ने 10 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए. जवाब में पाक की शुरुआत शानदार रही. हालांकि 5 रन के अंदर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए. 35/1 से पाक टीम का स्कोर 5 विकेट पर 41 रन हो गया.

Tense moments of 1987: how Pakistan won its first-ever Test series in India  - DAWN.COMमियांदाद, इमरान और अशरफ अली शून्य पर पवेलियन लौटे. सलीम मलिक ने 17 और रमीज राजा ने 29 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की. जवाब में पाकिस्तान की टीम 32.5 ओवर में 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कपिल देव ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये.