खंडवा में डेरा डालेंगे अरूण यादव,कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

भोपालः मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव शुक्रवार दिनांक एक अक्टूबर से आगामी चार अक्टूबर तक संसदीय क्षेत्र खंडवा के प्रवास पर रहेंगे। लोकसभा क्षेत्र खंडवा के उपचुनाव की घोषणा के बाद मैदानी तैयारियों को लेकर अरुण यादव का यह भ्रमण कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। अपने इस प्रवास के दौरान श्री यादव समूचे लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान वे मैदानी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आगामी चुनावी रणनीति सुनिश्चित करेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव लोकसभा क्षेत्र खंडवा के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मुख्यालयों पर जाकर ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर और बूथ प्रभारियों से रूबरू होंगे। इन सभी मैदानी कार्यकर्ताओं का आगामी 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक विधानसभा क्षेत्रवार चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम भी श्री यादव द्वारा आयोजित किया जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नईदिल्ली और म०प्र० कांग्रेस कमेटी भोपाल के वरिष्ठ प्रशिक्षकों और कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा इन मैदानी कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस प्रशिक्षण एवं चुनाव प्रबंधन कार्यशाला में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और खंडवा लोकसभा उपचुनाव प्रभारी मुकेश नायक, सहप्रभारी राजकुमार पटेल, पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक सचिन यादव, पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी, मनोहर बैरागी, डॉ. आर. के. दोगने, मुजीब कुरैशी, संजय कांबले और प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अभिषेक ठक्कर और अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत अरूण यादव दिनांक 01 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे शिवना अमलपुरा में विधानसभा क्षेत्र खंडवा के मैदानी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण और चुनाव प्रबंधन कार्यशाला में शामिल होंगे। वे दोपहर 2 बजे पंधाना, 2 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे खकनार (विधानसभा क्षेत्र नेपानगर), दोपहर 2 बजे बुरहानपुर, 3 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे मोरटक्का (विधानसभा क्षेत्र बड़वाह), दोपहर दो बजे सिंगाजी (विधानसभा क्षेत्र मांधाता) और 4 अक्टूबर को दोपहर एक बजे पुंजापुरा (विधानसभा क्षेत्र बागली) में श्री यादव मैदानी कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संवाद करेंगे ।