पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंजुमन इस्लामिया हॉल में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इसे विशिष्ट ढंग से तैयार किया जा रहा है और यह हमेशा मेंटेन रहे एवं परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखें।
नीतीश कुमार ने सोमवार को यहां निरीक्षण के दौरान कहा कि अंजुमन इस्लामिया हॉल विशिष्ट ढंग से तैयार किया जा रहा है। यह हमेशा मेंटेन रहे और परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि एक तल पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यालय और विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी पाठ्यक्रमों की व्यवस्था करें। अन्य तलों पर कल्याणकारी कार्यों के उपयोग हेतु व्यवस्था रखें, जिससे प्राप्त होनेवाली राषि से इस भवन का मेंटेनेंस किया जा सके और बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी आर्थिक सहयोग मिल सके।
मुख्यमंत्री को निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने अंजुमन इस्लामिया हॉल में कराए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह इंडो-इस्लामिक वास्तुकला की विशिष्टताओं को समावेशित कर तैयार किया गया है। इसमें बेसमेंट, भूतल+6 ऊपरी तल का प्रावधान किया गया है। परिसर में मुख्य भवन के अतिरिक्त लैंड स्कैपिंग, वजू खाना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट, पार्किंग आदि का प्रावधान किया गया है।
भूतल पर बड़े इंट्रेंस लॉबी के साथ-साथ दो विवाह भवन, रसोई घर एवं शौचालय का प्रावधान किया गया है। प्रथम तल पर इबादतगाह, कॉन्फ्रेंस हॉल का प्रावधान है। द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम तल पर मल्टी यूटिलिटी स्पेस का प्रावधान किया गया है, जिसका इस्तेमाल कल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाएगा। छठे तल पर चार डिलक्स कमरों सहित, चार सामान्य कमरे, चार छोटे कमरे के अतिरिक्त अन्य सभी कमरों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी गई है।
निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो. इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रधान सचिव ए. एन. सफीना, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।