नई दिल्लीः देश के मौजूदा हालात पर जानी मानी पत्रकार एंव एंकर साक्षी जोशी ने गोदी मीडिया समेत सत्ताधारी दल के नेताओ पर निशाना साधा है। साक्षी जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा देश में नफ़रत का ज़हर घोलने वाले, हर समय नफरती मुद्दों पर डिबेट शो व ट्वीट करने वाले,किसी भी क़ीमत पर अपनी मोदी चरणवंदना में कोई कमी न छोड़ने वाले एंकरवीर आज मासूम बन रहे हैं जैसे देश में जो आज आग है वो किसी और ग्रह पर फैलाई गई नफ़रत से लगी है।
साक्षी ने आरोप लगाया कि पूरा देश बर्बाद कर दिया इन लोगों ने खुद बच्चे बाहर पढ़ेंगे और यहाँ आपके बच्चों को नफरती बनाने रहे ये लोग। राष्ट्रभक्ति का चोला ओढ़कर देश के नागरिकों के खिलाफ ही हथियार उठा रखे हैं इन लोगों ने ताकि खुद को हमेशा मलाई मिलती रहे। हर बार राहत इंदौरी साहब का शेर याद दिलाया गया इन्हें पर मोटी चमड़ी कहाँ मानने वाली थी।
साक्षी ने कहा कि अभी भी मजाल है कि देश के प्रधानमंत्री से सीधा सवाल कर लें ये लोग। इतना ज़मीर गिर चुका है इनका। देखिएगा देश के हर नागरिक को ग़लत बता देंगे लेकिन मोदी का कोई फैसला इनके लिए ग़लत नहीं हो सकता। खुद के बच्चों को पालने के लिए ये लोग आपके बच्चों को मोहरा बना रहे हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के ख़िलाफ बिहार, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। ये प्रदर्शन हिंसक भी हो चुके हैं। कई शहरों में प्रदर्शकारियों ने सरकारी संपत्तियों को आग लगाई है।