पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए।
नीतीश कुमार शुक्रवार को यहां 10 सर्कुलर रोड में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं नेता विरोधी दल बिहार विधान परिषद् तथा तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी।
शुरू हुई राजनीतिक बहस
इस इफ्तार पार्टी के बाद शुरू हुई राजनीतिक बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि “मैंने और सुशील मोदी जी ने इफ़्तार दिया था,वहां भी नीतीश कुमार आए थे। यहां तेजस्वी यादव ने इफ़्तार दिया है। हमें भी बुलाया गया था, हम आ गए। इसमें कोई राजनीतिक मामला निकालने की जरूरत नहीं है।”
वहीं जुमई से लोकसभा सांसद लोजपा नेता चिराग पासवान से जब सवाल किया गया कि क्या राजनीति के नीतीश कुमार, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के एक साथ आने का समीकरण बन सकता है? तो उन्होंने कहा ” नहीं ऐसी कोई संभावना नहीं है. इफ़्तार की दावत को राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में देखना बिल्कुल भी उचित नहीं है।”
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, सांसद चिराग पासवान, सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद मीसा भारती, विधायक तेजप्रताप यादव, राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, राजद नेता श्याम रजक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।