आज़म ख़ान की रिहाई के लिये AMU छात्रों ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

अलीगढ़: फरवरी 2020 से उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एंव रामपुर सांसद आज़म ख़ान की रिहाई के लिये अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रदर्शन किया। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के निवर्तमान सचिव हुज़ैफा आमिर रशादी ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने पूर्व छात्र व पूर्व छात्रसंघ सचिव आज़म खां की रिहाई के लिए इंसाफ़ मार्च निकाला और उनकी रिहाई की माँग की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आमिर ने कहा कि बहुत अफसोसनाक है कि आज़म खां जो की एक मौजूदा सांसद और कई बार इससे पहले भी सांसद, विधायक और कैबिनेट मंत्री तक रह चुके हैं। उन्हें फर्ज़ी आरोपों में गिरफ्तार करके कई सालों से जेल की सलाख़ों के पीछे डाला गया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी अफ़सोस की बात यह है कि समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज उनके बुरे वक़्त में जिस तरह से उनके साथ खड़ा होना चाहिए था उनके साथ खड़े नहीं है बल्कि वो उनसे  दूरी बना रखी है जबकि वो अपनी पार्टी में नम्बर टू का क़द रखते थे।

उन्होंने कहा कि  हम सब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सभी छात्र और छात्र नेता उनके समर्थन में आवाज़ उठाते रहेंगे क्योंकि वो अलीगढ़ के अलम्नुस के साथ साथ हमारे छात्रसंघ के सचिव भी रहे हैं। इसलिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का पूर्व सचिव और एक अलीग होने के नाते तमाम अलीगों की जिम्मेदारी भी है कि वो इस बुरे वक़्त में आज़म ख़ान साहब के साथ खड़े हों।

 

हुज़ैफा ने बताया कि एएमयू छात्रों ने इस प्रदर्शन के ज़रिए राष्ट्रपति को एक मेमोरेंडम भी भेजा है। उनकी रिहाई के लिए, क्योंकि बुरी तरह से वो बीमार हैं, लखनऊ में भर्ती हैं, हेल्थ ग्राउंड पर उनकी रिहाई के लिए जो भी कोशिशें और कार्यवाई हो सकती हों राष्ट्रपति इसमें दख़ल देकर उनकी ज़मानत को मुमकिन बनाएं जैसा कि इससे पहले भी कई लोगों को हेल्थ ग्राउंड पे रिहा किया गया है।