अमानतुल्लाह ख़ान का बयान, ‘हम स्कूल कॉलेज बनवा रहे हैं, RSS बजरंगदल बच्चों के हाथों में बंदूक तलवार थमा’

नई दिल्लीः दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में हुई हिंसा पर चिंता जताते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा कि यह समय अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का है। उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान हालात देखकर दुख होता है, हम जिन युवाओं की बेहतर शिक्षा और सुनहरे भविष्य के लिए स्कूल और कॉलेज बना रहे हैं बजरंग दल व RSS वाले उनके हाथों में बंदूक और तलवार थमा रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
May be an image of 1 person and text

अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा कि आपको इस भीड़ में भाजपा व RSS वालों के बच्चे नहीं दिखेंगे लेकिन आपके बच्चों का भविष्य बिगाड़ने में ये लोग सफल हो रहे हैं, आपके बच्चों का इस्तेमाल कर ये लोग अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं। अमानत ने शांति की अपील करते हुए कहा कि हिंदू भाइयों से मेरी गुज़ारिश है कि ये वक्त सोचने का है, ये वक्त भाजपा और RSS की विभाजनकारी राजनीति को समझने का है और एक बेहतर समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का है।

पुलिस पर सवाल

अमानतुल्लाह ख़ान ने दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली पुलिस से पूछना चाहते हैं कि जहांगीर पुरी में हुई घटना में जिन 14 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है क्या उसमें इन बंदूक़ धारियों के नाम हैं? बजरंग दल और RSS ये लोग जो खुले आम बंदूक़ लहरा रहे हैं Delhi Police आख़िर इन्हें कब गिरफ्तार करेगी? क्या इनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई होगी?