नई दिल्लीः ओखला विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने शाहीनबाग़ स्थित अपने कार्यालय पर बिजली बिलों की समस्या का निस्तारण हेतू कैंप लगाया। इस कैंप में उन्होंने बिजली के बढ़े हुए बिल और छापे के दौरान लगाए गए जुर्माने का समाधान कराया। इस दौरान नये कनेक्शन भी लगवाए गए।
अमानतुल्लाह ख़ान ने बताया कि जिन लोगों के बिजली के बिल अधिक आए और जिनके यहां बिजली विभाग का छापा लगा था, उनके बिलों एंव जुर्माने में 70प्रतिशत से अधिक की छूट के साथ उनकी समस्या का समाधान कराया गया है। उन्होंने कहा कि हमने लोगों को कनेक्शन भी कराए हैं ताकि वे दिल्ली सरकार की 200 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ ले सकें।
ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने बताया कि बीते वर्ष लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग ने बहुत से लोगों के यहां जो बिल भेजे थे उनकी राशि बहुत ज्यादा थी, इसलिये अब लोगों की समस्या का समाधान कराया जा रहा है। बिजली के बिलों में छूट दी जा रही है, बिलों को माफ भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज तक़रीबन सवा दो सौ लोगों ने इस कैंप में आकर अपनी समस्या से छुटकारा पाया है।
इस दौरान कैंप में मौजूद आम आदमी पार्टी के वार्ड 102-एस के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने अमानतुल्लाह ख़ान की इस पहला की सराहना करते हुए कहा कि कैंप में लोग आ रहे हैं, अपना बढ़ा हुआ बिल माफ करा रहे हैं। जाबिर इंजीनियर ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि अबसे पहले दिल्ली में सरकार रही हैं, ओखला में उन सत्ताधारी दल के विधायक भी रहे हैं, लेकिन उस शासन में बिजली के बिल से जनता त्रस्त रहती थी। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार में जनता का बढ़ा हुआ बिल तक माफ कराया जा रहा है।
इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा कराए जा रहे ये कार्य ही ‘आम आदमी’ की ताक़त है। उन्होंने ओखला विधायक अमानतुल्लाह ख़ान द्वारा लगाए इस कैंप की सराहना करते हुए कहा कि अमानतुल्लाह ख़ान में अवाम की ख़िदमत करने का जैसा जज्बा वैसा किसी और विधायक में नहीं है। ओखला की अवाम खुशकिस्मत हैं कि उनके पास विधायक की शक्ल में ‘अमानत’ हैं।