अपनी ही बहु के साथ इश्क़ ल’ड़ा चुके हैं संस्कारी बाबूजी!

बॉलीवुड के मशहूर संस्कारी बाबूजी यानी एक्टर आलोक नाथ एक चर्चित अभिनेता हैं. जिन्होंने पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड में कई दमदार फिल्मों में काम किया है. ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने पिता का किरदार निभाया है. उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया है. उनकी फिल्मों की लिस्ट में कई बड़ी फिल्मों का भी नाम शामिल है जिसमें अग्निपथ, लाडला, साजन का घर, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं जैसी कई फिल्में हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फिल्मों के अलावा एक्टर ने कई बड़े सीरियल में भी काम किया है. जिसकी वजह से उन्होंने दर्शकों के घरों में एंट्री ली और लोगों के और ज्यादा करीब हो गए. उनके सीरियल्स के बारे में बात करें तो वह हमें टीवी सीरियल रिश्ते, सपना बाबुल का… विदाई, यहां मैं घर- घर खेली जैसे कई बड़े सीरियल में नजर आए. इसके अलावा वह अपने शो की बहू से इश्क भी ल’ ड़ा चुके हैं.

आलोकनाथ के का,ले कारनामों की है बहुत लम्बी-चौड़ी लिस्ट:बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आलोक नाथ को लोग संस्कारी बाबूजी के नाम से पहचानते हैं। आलोक नाथ ने फिल्म इंडस्ट्री में अब तक जितनी भी फिल्में की हैं उनमें वह इतने संस्कारी दिखे हैं जिनकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते। बॉलीवुड की बड़ी फिल्में जैसे हम साथ साथ हैं, विवाह जैसे संस्कारी फिल्मों में आलोक नाथ ने अपने अदाकारी से लोगों का दिल जीता था और इन्हीं सब रोल की वजह से उन्हें पर्दे पर संस्कारी बाबूजी के नाम से पहचाना जाने लगा था। लेकिन पर्दे पर संस्कारी बाबूजी के नाम से पहचाने जाने वाले आलोक नाथ असल जिंदगी में कैसे हैं इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है आइए आपको बताते हैं आलोक नाथ के जीवन के वह कारनामे जो उनके संस्कारी बाबूजी के नाम को झूठा साबित करते हैं।

आलोक नाथ के जीवन के यह है कारनामे:फिल्मी पर्दे पर संस्कारी बाबूजी के नाम से पहचाने जाने वाले आलोक नाथ का जीवन किसी विवादित फिल्म से कम नहीं रहा है। एक समय में उनका अफेयर नीना गुप्ता के साथ चल रहा था और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब इन दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थी उस समय नीना गुप्ता और आलोक नाथ एक ही सीरियल में काम कर रहे थे और इस सीरियल में नीना गुप्ता उनके बहू का किरदार निभा रही थी जिसके कारण आलोक नाथ के इज्जत की खूब ध,ज्जि,यां उड़ाई गई थी और लोग उन्हें यह कहकर आलोचना करते थे कि आप अपने ही बहू के साथ अ,फेयर क्यों चला रहे हैं। हालांकि इन दोनों का रिश्ता 1 साल ही टिका और उसके बाद दोनों अलग-अलग हो गए बताया जाता है कि आलोक नाथ ने इन्हीं विवादों की वजह से उस शो में काम करना भी छोड़ दिया था इसके अलावा आलोक नाथ के ऊपर मी टू का भी आरोप लग चुका है।

इस अभिनेत्री ने लगाया था संस्कारी बाबूजी के ऊपर मी टू का आरोप:फिल्मी परदे के संस्कारी बाबूजी बस नाम के हैं संस्कारी बाबूजी हैं असल जिंदगी में उनके कारनामे बेहद का,ले हैं और इसका खुलासा 2018 में तब हुआ था जब कई महिलाओं ने इनके ऊपर यह आरोप लगाया था कि वह फिल्मों में उन्हें काम करने के बहाने गलत ढंग से छू,ते थे। जानी मानी प्रोड्यूसर विनीता नंदा ने फे,स,बु,क पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने आलोक नाथ के ऊपर आरोप लगाया था कि उन्होंने पी कर उनके साथ ज,ब,र,दस्ती की थी। फिल्म प्रोड्यूसर विनीता नंदा के बाद टीवी एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी संस्कारी बाबूजी के ऊपर इस बात का आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ ज,ब,र,दस्ती करने की कोशिश की थी और उनके इस मामले को रेणुका शहाणे ने भी खूब समर्थन दिया था और उसके बाद से ही आलोक नाथ के संस्कारी इमेज को बहुत नुकसान पहुंचा।