अलका लांबा का आरोप ‘करदाताओं के पैसे राजनीतिक प्रचार प्रसार कर रहे हैं केजरीवाल’

नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक करदाताओं के पैसे से देश के विभिन्न राज्यों में राजीतिक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल का नाम लिये बिना ये बातें कहीं हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि पहेली : मुख्यमंत्री केजरीवाल के इलावा देश के दूसरे किसी राज्य के मुख्यमंत्री (राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल) का नाम बतायें जो अपना राज्य और लोगों को बीच मझधार में छोड़ गोवा, उत्तराखण्ड, गुजरात, पंजाब,हरियाणा के दौरे कर अपना राजनैतिक प्रचार प्रसार वो भी करदाताओं के पैसे पर कर रहा हो? बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भी अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज़ करने में लगी हुई है। अलका लांबा ने इसे लेकर भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता ने कहा कि गोवा के लोगों को कल ही दिल्ली कांग्रेस के मुख्यालय से आपके झूठ से सावधान रहने का सलाह दी है। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि झूठ, फ़रेब करने वाले ठग प्राचारमंत्री की पार्टी को गोवा में शून्य से अधिक सीट नहीं आने वाला है, हाँ दिल्ली के टैक्स पेयर का पैसा आप ज़रूर बर्बाद करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पानी की भारी किल्लत का सामना कर रही है और निर्वाचित मुख्यमंत्री दिल्लीवालों को लावारिस छोड़कर गोआ और उत्तराखंड में व्यस्त हैं।

दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट से विधायक रहीं अलका लांबा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि कौन कहता है कि चाँदनी चौक विधानसभा के ईमानदार, समर्पित, मेहनती ज़मीनी कार्यकर्ताओं ने हार मानी है. आज भी लोगों की सेवा करने का ज़ज्बा जिंदा है. कॉंग्रेस के एक एक कार्यकर्ता पर गर्व है हमें, मेरा सलाम