मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वे कहते है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी खराब है, यह जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह आ गई कि आम जनता के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी भी गठबंधन की तरफ देख रहे है। चुनाव के बाद जब गठबंधन की सरकार आयेगी तो जनता से जो वायदे किये जा रहे है, वो सभी पूरा किये जायेगा।
मेरठ रोड स्थित एक होटल में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं रालोद अध्यक्ष जंयत चौधरी की संयुक्त प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के ही नेता नहीं, बल्कि पूरे देश के नेता थे। चौधरी चरण सिंह की और नीतियों पर चलकर ही देश और प्रदेश को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल हार जीत का नहीं, बल्कि चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने का है। उन्होंने कहा कि हम सब चौधरी चरण सिंह के अनुयाई हैं, साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश चौधरी चरण सिंह जी कर्मभूमि रही है इसलिए हम सबको मिलकर उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है।
उधर भाजपा सरकार मे किसान को समय से खाद नहीं मिल रहा है, उनके गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है। सरकार किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है, बल्कि उनका शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार आने पर किसानों को खाद और बीज समय से उपलब्ध होगा तथा किसानों को गन्ने का भुगतान निश्चित समय सीमा के भीतर मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता की सुविधा के लिए दो एम्स बनाये गये हैं, लेकिन उसकी जमीन भी समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में की गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अन्तर हो रहा है।
भाजपा कह रही है कि वे सरकार बनते ही प्रदेश में कई जगह एम्स स्थापित करेंगे, एम्स स्थापित करना प्रदेश नहीं केन्द्र सरकार के हाथ में है। केन्द्र सरकार से मंजूरी के बाद ही एम्स स्थापित किये जा सकते है, हम केन्द्र से अनुमति लेकर एम्स स्थापित करायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने की पहल पहले सपा ने ही की थी। हमारी सरकार आयेगी तो जगह-जगह स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनायी जायेगी। यदि कोई प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनाना चाहता है तो वह अपने पूरे कागजात कर ले, उन्हें अनुमति दिलायी जायेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों में इस सरकार के प्रति पूरा रोष बना हुआ है और सरकारी कर्मचारी और अधिकारी गठबंधन की ओर निहार रहे है।
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के लिए अधिकारी कर्मचारियों से पोस्टर बैलेट के नाम पर उनके आधार कार्ड और आईकार्ड मांग रहे है, कोई भी कर्मचारी अपना आईकार्ड किसी भी अधिकारी को न दे, वरना वे उसका गलत उपयोग कर लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सपा चुनाव आयोग में जायेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाबा जी कुछ नहीं जानते, बाबा जी ने कैराना में कहा था कि इस क्षेत्र को हाईवे से जोड़ा जायेगा, लेकिन उनकी घोषणा हवाई साबित हुई है। गठबंधन सरकार आने पर मुजफ्फरनगर क्षेत्र को ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ा जायेगा ताकि लखनऊ की दूरी खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि जनता रिफाइंड तेल का बहिष्कार करे तथा सरसों के तेल का उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में उनकी सरकार आने पर सरसों से तेल निकालने के कारखाने लगाये जायेगे, जिससे सरसों के तेल पर महंगाई कम हो सके। कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, लोगों से भेदभाव बरता जा, रहा है। कानून व्यवस्था का आलम यह है कि सबसे ज्यादा विभिन्न आयोगों के नोटिस प्रदेश सरकार को ही मिल रहे है लेकिन प्रदेश सरकार खुद अपनी पीठ थपथपा रही है।
जयंत ने कहा कि गठबंधन चुनाव नियमों का पूरी तरह पालन करता है, लेकिन भाजपा नियमों का उल्लंघन कर रही है। हमारे बुढ़ाना से प्रत्याशी राजपाल बालियान ने वीडियो वैन चलाने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया है, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी उन्हें अनुमति नहीं मिली है, जबकि भाजपा वीडियो वैन जगह-जगह प्रचार करती घूम रही है। इस मामले को हमने चुनाव आयोग को लिखकर दिया है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की प्रेस वार्ता में रालोद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद, सपा एमएलसी अरविंद भदौरिया,एमएल सी सुनील सिंह यादव सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, सपा रालोद गठबंधन के मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा प्रत्याशी सौरभ स्वरूप, पुरकाजी विधानसभा प्रत्याशी अनिल कुमार, बुढ़ाना विधानसभा प्रत्याशी राजपाल बालियान, मीरापुर प्रत्याशी चन्दन चोहान,खतौली प्रत्याशी राजपाल सैनी, चरथावल विधानसभा प्रत्याशी पंकज मलिक, सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा प्रवक्ता मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा नेता राकेश शर्मा, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा नेता विकास स्वरूप, रामनिवास पाल, सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर, शौकत अंसारी, रोहन त्यागी शामिल रहे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की प्रेस वार्ता पश्चात सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने पार्टी के लिए लिखे गाने व आकर्षक फिल्मांकन से तैयार गाने को व रालोद टीम द्वारा तैयार प्रचार गाने को रिलीज किया।
दबाव देकर पोस्टल बैलेट से वोट ले सकते हैं अधिकारी
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साफ कहा कि यह सरकार कुछ भी कर सकती है। आशंका जताई कि जिला पंचायत चुनाव की तरह इस सरकार में काम कर रहे अधिकारी दबाव देकर पोस्टल बैलेट से भाजपा के हक में वोट डलवा सकते हैं। उन्होंने बुढाना प्रत्याशी राजपाल बालियान को वैन के माध्यम से प्रचार की अनुमति न दिये जाने पर सवाल उठाए। दोनों नेताओं ने जिले के गंठबंधन प्रत्याशियों चंदन चौहान, राजपाल सैनी, सौरभ स्वरूप, अनिल कुमार, राजपाल बालियान तथा पंकज मलिक को वोट देने की अपील की।
तीन घंटे लेट पहुंचे अखिलेश यादव
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव अपने निर्धारित समय से तीन घंटे लेट पहुंचे। उनके लेट पहुंचने के पीछे मुख्य कारण रहा कि उनके हेलीकॉप्टर को दिल्ली से उड़ने नहीं होने दिया गया था, जिसके चलते अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए भाजपा पर आरोप भी लगाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने अपने लेट पहुंचने पर माफी मांगे और इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
मुस्लिम आरक्षण के सवाल को सफाई से टाल गए
सरकार बनने पर मुस्लिमों को आरक्षण दिये जाने तथा पूर्व में भी इस प्रकार का वायदा किये जाने के सवाल को अखिलेश यादव खूबसूरती से टाल गए। उन्होंने कहा कि आरक्षण की मूल भावना से खिलवाड़ किये बिना कोई रास्ता तलाशा जाएगा।
किसानों के लिए अन्न की पोटली हाथ में लेकर संकल्प
अखिलेश यादव ने जेब से लाल रंग की अन्न की पोटली हाथ में लेते हुए कहा कि वह इसे साथ लेकर चलते हैं। कहा कि वह दोनों किसान के बेटे हैं। किसानों के हक में लड़ने के लिए उन्होंने अन्न की पोटली हाथ में लेकर संकल्प लिया।
प्रदेश से कराएंगे बीजेपी का राजनीतिक पलायन
अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार चुनाव में बीजेपी का राजनीतक पलायन होगा। उन्होंने कहा कि योगी बाबा को तो उनके घर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने पहले मथुरा छोड़ा, फिर अयोध्या और अब वह गोरखपुर पहुंच गए हैं।
ट्रू स्टोरी के सौजन्य से