अखिलेश का दावा, सरकार न होने पर भी सपा निभा रही है छात्रों से वादा, मेधावी छात्र को दिया लैपटाप

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि सरकार न रहने पर भी मेधावी छात्र-छात्राओं का उनकी पार्टी लगातार सम्मान कर रही है जबकि भाजपा अपने चुनावी वादे भूल गई है। वह न तो लैपटाप दे रही है और नहीं शिक्षा संस्थाओं में वाईफाई सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप देने का वादा आज भी निभा रहे हैं। समाजवादी सरकार ने तब 18 लाख से ज्यादा लैपटाप बांटे थे। पिछली 17 नवम्बर को उन्होने कक्षा 12 की उत्तीर्ण छात्रा संध्यिका श्रीवास्तव को 99.5 प्रतिशत अंक आईएससी बोर्ड 2020 की परीक्षा में पाने पर सम्मानित कर लैपटाप दिया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसी क्रम में आज पूर्व मुख्यमंत्री ने कक्षा 12 में 99.75 प्रतिशत अंक लाने वाले मेधावी छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी को भी पार्टी मुख्यालय में सम्मानित कर लैपटाप दिया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे।

भाजपा पर साधा निशाना

अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में अपराधी को सत्ता का संरक्षण और अपराध को सामने लाने वाले पर केस दर्ज होने का अजीबोगरीब खेल चल रहा है। अखिलेश ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि कानून व्यवस्था का यह नया रंग ढंग महिलाओं को निराशा में आत्महत्या करने को मजबूर कर रहा है। पिछड़े, दलित और महिलाओं में असुरक्षा की भावना गहरे से घर कर गई है और वे घर-बाहर भयाक्रांत रहती हैं। एक तरह से तो भाजपा राज के जंगलराज में महिला होना ही सबसे बड़ा अपराध हो गया है।

मेधावी छात्र को लैपटाप देकर सम्मानित करते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उन्होने कहा कि दलित समाज की बेटियों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अयोध्या के ग्राम नारा में सत्ता संरक्षित दबंगों द्वारा दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना अत्यंत दुःखद है। बेटी को कब इंसाफ मिलेगा यह प्रश्न सरकार से पीड़ित परिवार का है। मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर में स्कूटी सवार युवतियों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि महाराष्ट्र पर ट्वीट कर लोकतंत्र की हत्या का बयान देने वाले श्री योगी के राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने और अपराधी को पकड़ने के बजाय उसे उजागर करने वाले को ही पकड़ा जा रहा है। फतेहपुर में दो नाबालिग बहनों का शव मिलने पर मां का बयान टीवी चैनल पर चलाने के जुर्म में दो समाचार चैनलो पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

हवा में हैं सरकार के दावे

उन्होने कहा कि महिलाओं के खिलाफ जिस प्रकार बलात्कार, यौन उत्पीड़न और छेड़खानी के मामले बढ़े हैं उससे हताशा और अवसाद में आकर कई बहन बेटियों को आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा है। सरकार पिंक बूथ और मिशनशक्ति जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में समय बिता रही हैं। उसका ऐंटी रोमियों स्क्वाड हवा में है। समाजवादी सरकार ने अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन और यूपी डायल 100 सेवा शुरू की थी। भाजपा ने उसे बर्बाद कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खुद तमाम अपराधों में भाजपा नेता पदाधिकारी संलिप्त हैं। भाजपा सरकार इनको बचाने में ही सारी ताकत लगाए हुए है। जनता की जानमाल की सुरक्षा की उसे फिक्र नहीं। वह भी जानती है कि अब थोड़े ही दिन तो बचे हैं उसकी सत्ता से रवानगी के।