आकाश दीक्षित बने NSUI के राष्ट्रीय संयोजक

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी की मंशा अनुसार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संयोजकों की नियुक्ति की गई है जिसमें छतरपुर जिले के छात्र नेता आकाश दीक्षित को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विदित है कि आकाश दीक्षित वर्तमान में NSUI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पदाधिकारी हैं व राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर के पद का निर्वाहन कर रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश राज्य व बुन्देलखण्ड के प्रभारी भी हैं, कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन NSUI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अब आकाश दीक्षित को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है तथा संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिससे छात्र नेताओं में हर्ष का माहौल है, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा गठित इस कार्यकारिणी में आकाश दीक्षित मध्यप्रदेश के एक मात्र छात्र नेता हैं।

आकाश दीक्षित को राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्ति होने पर NSUI की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृता धवन, प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे (विधायक आगर) सहित प्रदेश व छतरपुर जिले के अनेक कांग्रेस नेताओं ने सहयोग प्रदान किया है व बधाई दी है।