नई दिल्लीः बिहार चुनाव में पांच सीटें जीतने वाली ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen, AIMIM) ने अब यूपी विधानसभा चुनाव में 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। ओवैसी द्वारा यूपी की 100 सीटों पर लड़ने के फैसले की आलोचना शुरु हो गई है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने ओवैसी के फैसले पर अफसोस ज़ाहिर किया है।
सपा विधायक ने ट्वीट कर कहा कि सिर्फ यू.पी. ही नही बल्कि देश के मुसलमानों और सेकुलर आवाम की सलाह को नजर अंदाज करते हुए एम.आई.एम का यू.पी. चुनाव में 100 सीटें लड़ाने का फैसला अफसोसनाक है। 25% सीटों पर चुनाव लड़कर भाजपा को यू.पी. में सरकार बनाने से रोकना हरगिज मुमकिन नही, इस से सिर्फ सेकुलर वोटों का बटवारा होगा।
AIMIM सांसद ने दिया जवाब
अबू आसिम आज़मी के इस ट्वीट पर ओरगंबाद से सांसद इम्तियाज़ जलील ने जवाब देते हुए सपा विधायक को एआईएमआईएम में शामिल होने की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मै AIMIM की तरफ से अबू आसिम भाई को मजलिस ज्वाइन करने की दावत देता हूं। हम मिलकर यूपी में सभी जातिवादी पार्टियों का मुकाबला करेंगे जैसे BJP,Cong,SP वगैरा, SP से वफादारी का सबूत शायद आजम खान साहब एक अच्छी मिसाल हैं!चलिए सेक्युलरिजम का नकली नकाब उतारकर एक बार अपनो के लिए लड़ते हैं।
मै AIMIM की तरफ से अबू आसिम भाई को मजलिस ज्वाइन करने की दावत देता हूं। हम मिलकर यूपी में सभी जातिवादी पार्टियों का मुकाबला करेंगे जैसे BJP,Cong,SP वगैरा. SP से वफादारी का सबूत शायद आजम खान साहब एक अच्छी मिसाल हैं!चलिए सेक्युलरिजम का नकली नकाब उतारकर एक बार अपनो के लिए लड़ते हैं। https://t.co/O83crWJVZb
— Imtiaz Jaleel (@imtiaz_jaleel) June 28, 2021
क्या है ओवैसी का प्लान
हाल ही में ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था कि हमने फैसला लिया है कि हम आने वाले उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है। हम ओम प्रकाश राजभर ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ हैं। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।