तब्लीग़ी जमात के 36 विदेशी जमातियो के बरी होने के बाद, मऊ में 46 जमतियों पर लगी धारा 307 हटाई गई

नई दिल्लीः दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 14 देशों के 36 विदेशी नागरिकों को मंगलवार को कोर्ट ने बरी कर दिया। सभी पर महामारी एक्ट के उल्लंघन का आरोप था। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गर्ग ने इन नागरिकों को सभी आरोपों से बरी कर दिया।  अदालत ने 24 अगस्त को इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 269 और महामारी एक्ट, 1897 की धारा 3 के तहत आरोप तय किए थे। इसके अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 के तहत भी आरोप तय किए गए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे पहले मुंबई में बांद्रा की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने भी तबलीगी जमात से जुड़े 20 विदेशी नागरिकों को बरी कर दिया था। मामले में बॉम्बे कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के मरकज में आए विदेशी लोगों के खिलाफ मीडिया में प्रोपेगेंडा चला। ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की गई, जिसमें देश में कोरोना फैलाने के लिए इन्हीं लोगों को जिम्मेदार बनाने का प्रयत्न किया गया।

मार्च में जमात से जुड़े सैकड़ों लोग निज़ामुद्दीन के मरकज़ में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था जिसकी वजह से बड़ी तादाद में लोग मरकज में ही फंस गये थे।  इस दौरान निजामुद्दीन मरकज पर मुल्क मे कोरोना फैलाने जैसे कई आरोप लगे थे।  दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के कार्यक्रम को कोरोना वायरस को फैलाने वाला बड़ा कलस्टर माना गया था। मीडिया और सरकार ने मिलकर ऐसा प्रोपगंडा खड़ा किया के हिन्दू मुस्लिम एकता को ही खतरा हो गया था।

इस क्रम में मऊ भी 46 जमातियो पर कोरांटाइन की मुद्दत पूरी करने के बाद हत्या का प्रयास की धारा 307 लगा कर जेल भेज दिया था। मऊ के मोहल्ला घसी पूरा एक एक नाबालिग मोहम्मद साद ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल कर पुलिस को चार्जशीट को फर्जी और गलत बताते हुए इंसाफ की अपील की थी।

न्यायालय ने मऊ के पुलिस अधीक्षक और उपाधीक्षक को जवाब दाखिल करने को कहा था। पुलिस ने न्यायालय मै जवाब दाखिल करने से पूर्व सभी आरोपियों पर से धारा 307 हटाने के बाद न्यायलय को सूचित किया। आज इसपर बहस होनी थी मगर सुनने में आया है के अब सुनवाई 12 जनवरी को होगी। जिसपर पूरी FIR की वैधता पर विचार होगा