लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी मुस्लिम मुक्त हुई भाजपा

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी अब लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी मुस्लिम मुक्त हो गई है। माना जा रहा था कि पार्टी एम.जे अकबर, मुख्तार अब्बास नक़वी, डॉ. ज़फर इस्लाम में से किसी न किसी को राज्यसभा जरूर भेजेगी। लेकिन बीते रोज़ नामांकन की आख़िरी तारीख थी, और किसी भी मुस्लिम को भाजपा की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाया गया। बता दें कि 10 जून को 15 राज्यों की 57 सीटों राज्यसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भाजपा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कर्नाटक और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को महाराष्ट्र कोटे से राज्यसभा के लिए नामित किया है। जबकि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है, माना जा रहा है कि उन्हें पार्टी रामपुर लोकसभा सीट से उप चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है।

जानकारी के लिये बता दें कि भाजपा ने मुख्तार अब्बास नक़वी, एम.जे अकबर और डॉ. जफर इस्लाम को राज्यसभा सांसद बनाया हुआ था। इन तीनों सांसदों का कार्यकाल हाल ही में पूरा हुआ है। लेकिन भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में किसी भी मुस्लिम को टिकट न देकर खुद को मुस्लिम मुक्त कर लिया है। इस तरह भाजपा राज्यसभा में भी मुस्लिम मुक्त हो चुकी है, जबकि लोकसभा में वह पहले से ही मुस्लिम मुक्त थी, हालांकि चौधरी महबूब अली क़ैसर जरूर एनडीए के घटक दल से एक मात्र मुस्लिम सांसद हैं।