तालिबान पर बयान देकर विवादों में घिरे अफ़रीदी, बाद में दी ये सफाई

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। शाहिद अफ़रीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वो तालिबान की तारीफ़ करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में अफ़रीदी ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि तालिबान इस बार सकारात्मक सोच के साथ लौटा है। पाकिस्तानी के इस हरफनमौला क्रिकेटर के बयान पर विवाद हुआ तो उन्होंने बाद में सफ़ाई पेश की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बीबीसी की ख़बर के मुताबिक़ अफ़रीदी ने कहा कि तालिबान से डर की वजह उनकी ‘पुरानी छवि’ है। उन्होंने ये भी कहा कि अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट पर ‘भारत का दबदबा संभव नहीं’ रहेगा। दूसरी तमाम चीजों की तरह तालिबान क्रिकेट पर भी नियंत्रण कर लेंगे। अफ़रीदी ने कहा कि उनकी राय में क्रिकेट को तालिबान से कोई ख़तरा नहीं है। पाकिस्तानी पत्रकार नाइला इनायत ने  अफ़रीदी का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें अफ़रीदी पत्रकारों से बात करते हुए कहते हैं, “बेशक तालिबान आए हैं और बड़े पॉज़िटिव फ़्रेम ऑफ़ माइंड के साथ आए हैं। ये चीज़ हमें पहले नज़र नहीं आई थीं। महिलाओं को काम करने की इजाज़त है, उन्हें राजनीति में आने की इजाज़त मिल रही है।”

शाहिद अफ़रीदी ने कहा, “तालिबान क्रिकेट को सपोर्ट कर रहे हैं, श्रीलंका के हालात की वजह से इस बार सिरीज़ नहीं हो सकी, लेकिन मैं समझता हूँ कि तालिबान क्रिकेट को बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं।” अफ़रीदी के इस वीडियो को पत्रकार नाइला इनायत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अफ़रीदी को तालिबान का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए।

शाहिद अफ़रीदी ने दी सफ़ाई

शाहिद अफ़रीदी ने अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि वो तालिबान समझ गए हैं कि ‘महिलाओं के बिना समाज नहीं चल सकता।’ वो ‘शांति’ की भी बात कर रहे हैं। शाहिद अफ़रीदी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस बार स्थिति अलग रहेगी। तालिबान इस बार ‘बदला लेने’ की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि सभी देशों से शांति के साथ संपर्क कर रहे हैं।

 

अफ़रीदी ने कहा,”सबसे अहम ये है कि इस बार तालिबान महिलाओं को शिक्षा और रोज़गार समेत हर क्षेत्र में अवसर देने की बात कर रहे हैं।पहले ऐसा नहीं दिखता था।” उन्होंने आगे कहा, “तालिबान अब समझ चुके हैं कि समाज में महिलाएं कितनी अहम हैं। महिलाओं के बिना समाज चल नहीं सकता।ये सब जानते हैं कि महिलाएं शिक्षित होंगी तो समाज भी शिक्षित होगा।” “तालिबान के हालिया बयान से साफ है कि वो काफी बदल गए हैं।”

ये पूछे जाने पर कि तालिबान को लेकर अब भी डर क्यों दिखता है, शाहिद अफ़रीदी ने कहा, “उनकी पुरानी छवि की वजह से” शाहिद ने आगे कहा, ” उम्मीद है कि तालिबान के आने से शांति आएगी और स्थितियां बेहतर होंगी”