अफ़ग़ानिस्तान: अखुंद ने तोड़ी चुप्पी, गनी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

काबुल: अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद ने सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं के बीच चुप्पी तोड़ी है और तालिबान शासन में प्रधानमंत्री नियुक्त किये जाने के बाद पहली बार बयान जारी किया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रेडियो और न्यूज चैनल पर शनिवार शाम को श्री हसन अखुंद का ऑडियो संदेश प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी पर भ्रष्टाचार तथा राशि गबन करने का आरोप लगाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खामा न्यूज पर प्रसारित संदेश में श्री अखुंद ने कहा, “श्री गनी ने राष्ट्रपति भवन में एक बैंक स्थापित कर रखा था।” उन्होंने कहा कि तालिबानी सैनिकों ने राष्ट्रपति भवन से श्री गनी तथा उनकी टीम के भागने के बाद काफी मात्रा में रुपये बरामद किये थे।आम माफी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि तालिबान किसी भी नागरिक तथा पूर्ववर्ती शासन के सैन्य अधिकारियों तथा सामान्य अधिकारियों को भी आम माफी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, “सिर्फ उन्हीं लोगों को सजा दी जाएगी, जिन्होंने अपराध किया है।”

अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने महिलाओं के अधिकार के मुद्दे पर कहा कि तालिबान महिला इस्लामिक कानून के मुताबिक महिलाओं के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है और इन्हें पूर्व प्रशासन से बेहतर सुविधा दी जाएगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि पहले के तालिबानी शासन की तुलना में इस बार महिलाओं को किस तरह से अफगानिस्तान में आजादी और अधिकार दिए जाएंगे।

देश में गरीबी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि तालिबान ने इस मुद्दे पर कोई वादा नहीं किया है। लोगों को इसके लिए खुदा से दुआ करनी चाहिए। उधर, टोलो न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक श्री अखुंद ने कहा कि इस्लामिक अमीरात सभी देशों के साथ अच्छा संबंध चाहता है और उनके साथ आर्थिक संबंध स्थापित करना चाहता है। उन्होंने कहा कि इस्लामिक अमीरात किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा।

उन्होंने अंतराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के लोगों के लिए मानवीय सहायता जारी करने की अपील भी की। सुरक्षा स्थिति का उल्लेख करते हुए कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि कुछ हथियारबंद लोगों ने आम लोगों के घरों में जाकर अव्यवस्था फैलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग इस्लामिक अमीरात के नहीं हैं और अधिकारियों को इस तरह की घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए।

श्री अखुंद ने दावा किया कि अफगानिस्तान की मौजूदा सरकार पूर्ववर्ती सरकार से ज्यादा समावेशी है क्याेंकि पूर्ववर्ती सरकार में सत्ता का अधिकार कुछ सीमित लोगों को हाथों में था।

उल्लेखनीय है श्री अखुंद तालिबान आंदोलन के शुरू होने के बाद से तालिबान शासन के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं। अफगानिस्तान में 1996 से 2001 के बीच तालिबान प्रशासन के दौरान वह कंधार प्रांत के गवर्नर रहे तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा पाबंदी लगाए जाने पर कई अन्य मंत्रालयों को जिम्मेदारियां भी संभाली है।