एमसीडी में बदलाव के लिये ‘आप’ ने निकाली बाइक रैली

नई दिल्लीः ओखला विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में मौजूद आम आदमी पार्टी के वार्ड 102-एस के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचारी शासन का अंत किया है उसी तरह आगामी एमसीडी चुनाव में भ्रष्टाचारी शासन का सफाया करने जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि बीते 15 वर्षों से भाजपा एमसीडी में काबिज़ है, भाजपा के भ्रष्टाचार ने दिल्ली को प्रदूषित कर दिया है। दिल्ली जो देश की राजधानी है, उसे एक आदर्श नगर होना चाहिए था लेकिन भाजपा के नाकारेपन की बदौलत आज दिल्ली देश के प्रदूषित शहरों में गिना जाता है। अब जनता ने ठान लिया है कि यदि दिल्ली के वातावरण को शुद्ध बनाना है तो एमसीडी से भाजपा का सफाया जरूरी है।

जाबिर इंजीनियर ने कहा कि दिल्ली के संपूर्ण विकास के लिये एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि एमसीडी में ‘आप’ की सरकार बनने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्रांति होगी, जिस तरह ‘आप’ की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थय के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किये हैं, उसी तरह एमसीडी में सरकार बनाने के बाद एमसीडी के मातहत आने वाले स्कूलों की हालत बदली जाएगी, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।