‘आप’ का BJP पर वार, अपने नेताओं के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाए भाजपा

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी  नेताओं की ओर से अतिक्रमण किए गए सम्पत्तियों की सूची जारी करते हुए कहा कि यह बताना चाहिए निगम को इनके ख़िलाफ़ बुलडोज़र कब चलेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आप के मुख्य प्रवक्ता एवं ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कई दिनों से यह देखा जा रहा है कि भाजपा दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के पीछे पड़ी हुई है। उनके मकान, उनकी दुकान तोड़ने की होड़ लगी हुई है। दिल्ली भाजपा के नेताओं एवं पार्षदों के अनुसार इन लोगों के अलावा अन्य सभी लोग अपराधी हैं। आज हम भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के घरों की तस्वीरें आपको दिखाएंगे। जिसमें विशेषकर दिल्ली भाजपा और एमसीडी से जुड़े लोगों ने अपने घरों में अतिक्रमण किया हुआ है। सरकारी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। चूंकि एमसीडी अब सीधा केंद्र के आधीन आती है, तो हम उनसे जानना चाहेंगे कि आप अपने इन नेताओं के घरों पर बुलडोजर कब चलवा रहे हैं?

उन्होंने कहा कि लिस्ट में सबसे पहला नाम ईस्ट एमसीडी के मेयर बिपिन बिहारी का है। तस्वीर में दिख रहा है कि इन्होंने सरकारी जमीन पर सीढ़ियां बनाकर कब्जा कर रखा है। इसके अलावा मयूर विहार फेस-1 में इन्होंने दो मकानों को जोड़ रखा है, जो कि गैर-कानूनी है। अगला नाम ईस्ट एमसीडी के पूर्व महापौर निर्मल जैन का है। इन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। अगली तस्वीर विधायक ओम प्रकाश की है। इन्होंने सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाकर अपने लिए पार्किंग बना रखी है। अगला नाम नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर रविंद्र गुप्ता का है। इन्होंने अपने घर के आगे सरकारी जमीन पर कब्जा कर करीब 7 फुट का रैम्प बना रखा है और एक बगीचा बना रखा है। नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह के घर की सीढ़ियां गैर-कानूनी हैं। नॉर्थ एमसीडी की पूर्व मेयर प्रीति अग्रवाल ने सरकारी जमीन पर बहुत बड़ा गार्डन बनाया है।

आप नेता ने कहा कि इसमें सांसद रमेश बिधूड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने अवैध ढ़ग से दफ्तर बना रखा है। इसका कोई नक्शा नहीं बना है। श्री बिधूड़ी के भतीजे विक्रम बिधूड़ी ने भी अतिक्रमण किया हुआ है। इन्होंने डीएसआईडीसी शेड में गैर-कानूनी निर्माण किया हुआ है। वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का चित्रंजन पार्क के सामने शिवालिक अपार्टमेंट में दफ्तर है। यहां पर इन्होंने एमसीडी के पार्क पर कब्जा करके अपना दफ्तर बना रखा है।

उन्होंने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगी राम जैन ने सरकारी जमीन पर रैम्प बना रखा है। साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान ने कॉलोनी के बेसमेंट में अवैध निर्माण करवाकर घर बना रखा है। यदि इसका नक्शा इनके पास है तो वह बताएं। श्री आशीष सूद ने सरकारी जमीन पर गार्डन बना रखा है। अगला मकान भाजपा के बड़े नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का है। इन्होंने गैर-कानूनी तरीके से रैम्प और कोठी के बाहर गार्ड का कमरा बना रखा है। भाजपा बताए कि वह उपरोक्त नेताओं के ऊपर बुलडोजर कब चलाएगी?