आम आदमी पार्टी का केन्द्र सरकार पर निशाना, ‘धन दाता भाजपा के लिए अन्नदाता से भी बड़ा है।’

लखनऊः आम आदमी पार्टी ने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में यूपी सरकार और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। आप यूपी के प्रवक्ता प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे किसान आंदोलन ज़ोर पकड़ता जा रहा है, वैसे-वैसे मोदी सरकार की बौखलाहट बढ़ती जा रही है, केंद्र से राज्य तक की सभी सरकारी संस्थाओं का प्रयोग करके अपने प्रत्येक विपक्षी को, जो इनके ख़िलाफ़ खड़ा है परेशान करने में जुटी है। जिस कृषि कानून को किसानों के हक में बताया जा रहा है उसकी असलियत यह है कि उसे देश में किसानों को खत्म करने के लिए लाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आप नेता ने कहा कि इस कानून को भाजपा हर कीमत पर लागू कराना चाहती है यही कारण है कि इसके विरोध में एकजुट हुई पार्टियों से, जनता से, ये लोग भयभीत है। यह कानून कॉरपोरेट खेती और असीमित भंडारण को बढ़ावा देने वाला, MSP समाप्त करने वाला है, यह कानून  किसानों की रीढ़ की हड्डी को तोड़ देने वाला है जो आम आदमी पार्टी कभी होने नहीं देगी। आज किसान आंदोलन का 33वां दिन मगर किसानों के साथ बात करने की जगह यह  सरकार यह पता लगाने में जुटी है कि कौन-कौन किसानों का साथ दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है, ऐसा ही काम अंग्रेज़ों के द्वारा किया जाता था, ऐसे लोगों की जानकारी अंग्रेज सरकार इकट्ठा करवाती थी जो अधिकारों के लिए आंदोलनरत स्वतंत्रता सेनानियों का साथ देता, आज मोदी सरकार भी किसानों का साथ देने वालों के साथ वही काम कर रही है। मोदी सरकार के लोग किसानों को आतंकवादी कह रही हैं आज वह इस आंदोलन को विदेशी फंडिंग से जोड़कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, सरकार समझ नहीं रही है कि मेहनतकश किसानों की  बात मान लेने में ही इस देश का भलाई है।

आप प्रवक्ता ने कहा कि सरकार कह रही है कि किसानों को यह कानून समझ में नहीं आया इसलिए आंदोलन कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है किसानों को यह कानून बहुत अच्छे से समझ में आ गया है इस वजह से वे आंदोलन कर रहे हैं। किसानों को समझ में आ गया है कि मोदी जी अपने कॉरपोरेट मित्रों के इशारों पर यह कानून लाए हैं और यही कारण है की इतने बड़े आंदोलन के बाद भी वे क़ानून वापस नहीं ले रहे क्योंकि धन दाता भाजपा के लिए अन्नदाता से भी बड़ा  है।

मुझे नज़रबंद किया गया

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बताया कि आज सुबह 8:30 बजे गोमतीनगर थाने की पुलिस मेरे आवास पर आई और बताया कि पुलिस को आज ऊपर से आदेश है कि मुझे मेरे ही घर में ही नजर बंद रखा जाए, किसी से मिलने या किसी काम से बाहर जाने ना दिया जाए। मुझे नज़रबंद रखने का आदेश केवल इसलिए था क्योंकि उन्हें लगा कि  हम किसानों के समर्थन में कोई आंदोलन करने जा रहे हैं, हम किसानों के साथ खड़े हैं लेकिन आज ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं था।

इस बात की जानकारी पहुंचते ही अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष JK शुक्ला, किसान विंग के अध्यक्ष महेश त्यागी जी, CYSS के युवा अध्यक्ष, महिला विंग और लखनऊ के संगठन के तमाम कार्यकर्ता  मेरे समर्थन में मेरे घर पहुँच गए। आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता आपकी बन्दर घुड़कियों से डरने वाले नहीं हैं, आप रोज पुलिस भेजिए, गिरफ्तार करिए, उत्पीड़न करिए मुकदमें लगाइए, हमें फर्क नहीं पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आज की घटना से एक बात साफ हो गई है कि योगी आदित्यनाथ जी की सरकार को सपा बसपा और कांग्रेस से डर नहीं लगता लेकिन आम आदमी पार्टी से बहुत डर लग रहा है।किसान आंदोलन हो, छात्र आंदोलन हो, कर्मचारियों का आंदोलन हो या कोई भी आंदोलन जो सरकार की कुव्यवस्था से पीड़ित जनों द्वारा किया जाता है आम आदमी पार्टी हमेशा उनके साथ देती है।

आम आदमी पार्टी अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष जेके शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से यूपी पुलिस लोगों को डराने धमकाने में लगी है, वो बताए क्या देश में कोई इमरजेंसी लगी हुई है? आज की पुलिसिया कार्यवाही को देखते हुए यह निश्चित हो चुका है उत्तर प्रदेश की सरकार आम आदमी पार्टी से भयभीत है। उन्होंने कहा कि एटा में यूपी पुलिस ने बर्बरता पूर्वक एक वकील को पीटा, जो काले कोट में था उस घटना को देखकर हमें अंग्रेजी हुकूमत याद आ गई, इन बर्बरताओं ने  योगी सरकार का अंत सुनिश्चित कर दिया है। वहीं किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश त्यागी ने कहा कि किसान आंदोलन को दबाने के लिए आज आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी जी के घर पर पुलिस फोर्स लगवा कर उन्हें नज़रबंद किया गया मगर योगी सरकार जान ले हम इन सब से डरने वाले नहीं।