लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सरकार भले ही अन्ना पशुओं को सरकारी गौशाला में रखे जाने का सख्त आदेश दे चुकी है, मगर सड़कों पर अन्ना पशुओं के आतंक की वजह से होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हरदोई जिले में होली की छुट्टी में अपने घर वापस आई एक महिला आरक्षी की सड़क हादसे में उपचार के दौरान मौत हो गई है।
दरअसल, महिला आरक्षी मुरादाबाद से हरदोई स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर घर आ रही थी। इसी बीच रास्ते में उनकी बाइक एक आवारा सांड से टकरा गयी, जिसमे पिता-पुत्री दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना वाले दिन ही महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हरदोई जिले के हरपालपुर कस्बा के रहने वाले महिला आरक्षी उपासना कुशवाहा मुरादाबाद में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही थी। जहां से वो ट्रेन से हरदोई पहुंची थी। होली का अवकाश में घर लौटी बेटी को पिता स्टेशन से अपने साथ बाइक से लेकर घर वापस आ रहे थे। हरदोई शहर कोतवाली के शहाबुद्दीनपुर गांव के पास बाइक की एक आवारा सांड से टक्कर हो गई।
इस हादसे में पिता-पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां 17 मार्च को उपचार के दौरान महिला कांस्टेबल की जान चली गई। श्याम सिंह की 23 वर्षीय पुत्री उपासना अक्टूबर 2021 में पुलिस में भर्ती हुई थी। वे मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही थीं।
10 मार्च को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने का वादा
जानकारी के लिये बता दें कि यूपी चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने बहराइच की एक रैली में कहा था कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवरों से किसानों को हो रही भारी परेशानी का मुद्दा विधानसभा चुनाव में व्यापक रूप से उठाये जाने के बाद भरोसा दिलाया है कि सरकार इस परेशानी पर गंभीर है और इसका समाधान भी खोज लिया गया है, जिसे 10 मार्च को चुनाव आचार संहिता हटने के बाद लागू कर दिया जायेगा।
उन्होंने बहराइच के पयागपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रदेश के किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से जल्द निजात मिल जायेगा। उन्होंने कहा था कि सरकार किसानों की इस परेशानी को समझती है और इसके उपाय भी तलाश लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 मार्च के बाद फिर से योगी सरकार बनने पर इन उपायों को लागू कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा था, “यूपी के किसानों को छुट्टा जानवरों से हो रही दिक्कतों को हम गंभीरता से ले रहे हैं। हमने रास्ते खोजे हैं और मैं आपकी इस चिंता को पूरी तरह समझता हूं और आपको बताता हूं कि मैं रास्ता खोजकर लाया हूं।”