नबी ﷺ के अपमान का मामला: BJP के पूर्व नेताओं की गिरफ्तारी के लिये प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और भाजपा के दिल्ली प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल की मुश्किलों में आए दिन इज़ाफ़ा होता जा रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिल्ली की जामा मस्जिद से लेकर कोलकाता और यूपी के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए। इस दौरान भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी उठानी पड़ी। वहीं, दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा सहित 33 लोगों के खिलाफ हेट स्पीच मामले में केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने कथित रूप से विवादित टिप्पणी की थी। जिसको लेकर कुछ इस्लामी देशों के साथ माफी मांगने की अंतरराष्ट्रीय निंदा की है। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने सवाल किया कि देश को क्यों माफी मांगनी चाहिए। जबकि सरकार ने इस तरह की टिप्पणियों को नकारा है। भाजपा ने इस मामले में नुपूर शर्मा को निलंबित और नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया है। बीते दिन विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कुछ व्यक्तियों का बयान सरकार का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।