शाहनवाज़ हुसैन ने किया बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान निरीक्षण, कहा ‘जल्द इस संस्थान को जीवंत किया जाएगा’

पटनाः बिहार सरकार में उद्योगमंत्री सैय्यद शाहनवाज़ आज भागलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने भागलपुर के नाथनगर में बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान का दौरा किया और वहां संस्थान परिसर,  संकायों, नवीन छात्रावास और टेस्टिंग लैब व कैड भवन का बारीकी से निरीक्षण किया। इससे पहले उनका मुंगेर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शाहनवाज़ हुसैन का मुंगेर पहुंचने पर विधायक प्रणव कुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

शाहनवाज़ हुसैन ने बताया कि 10 एकड़ में फैले बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान में 1994 तक बी.टेक की पढ़ाई होती थी। बाद में बी.टेक. की जगह डिप्लोमा की पढ़ाई होने लगी। 2005 से दो साल के वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई की शुरुआत की गई लेकिन कर्मियों के अभाव में इस वर्ष ये भी बंद हो गया। लेकिन इस संस्थान का फिर से कायाकल्प होगा। हमने निर्देश दिया है कि यहां सिल्क टेक्नोलॉजी में बी.टेक. की पढ़ाई शुरु करने के लिए जितने भी प्रयास की जरुरत है उसे पूरा कर, जल्द से जल्द इस संस्थान को जीवंत किया जाए।

शाहनवाज़ हुसैन ने बताया कि बिहार राज्य खादी बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार सिन्हा को अपने मार्गदर्शन में बेहतर कार्ययोजना तैयार करने का दिशा निर्देश दिया है। साथ ही भागलपुर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक औऱ भागलपुर जिला पदाधिकारी से भी मिलकर संस्थान में जो भी कमियां हैं, या जो दिक्कतें आ रही हैं, उसे दूर करने को कहा है।

सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नाथनगर स्थित बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान के जीवंत होने से न सिर्फ छात्रों को भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन मिलेगा बल्कि इलाके की पहचान, यहां के रेशम और वस्र उद्योग को भी आगे बढ़ने में बड़ी सहायता मिलेगी।