नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता और पूर्व विधायक अलका लांबा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली को प्यासा छोड़, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी राजनैतिक प्यास बुझाने उत्तराखंड के दौरे पर रवाना हो चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि काश फ्री बिजली से जनता की प्यास भी बुझ पाती।
दिल्ली को प्यासा छोड़, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी राजनैतिक प्यास बुझाने उत्तराखंड के दौरे पर रवाना हो चुके हैं…
काश फ्री बिजली से जनता की प्यास भी बुझ पाती..#Delhi #NoWater #waterpollution @INCDelhi pic.twitter.com/N1cItnfdTg— Alka Lamba (@LambaAlka) July 11, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इनकी राजनीति प्यास बुझ नहीं रही दिल्ली वालों को बेसाहरा छोड़ कभी पंजाब कभी उतराखंड तो कभी गुजरात में चुनाव की त्यारियों में लगे हैं और दिल्ली की जनता पानी की कमी व बिजली के पावर कट से परेशान है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली की आम जनता की समस्या का हल ढूंढने की जगह उत्तराखंड में जाकर प्रचार कर रहे हैं ..पहले दिल्ली की जनता पर ध्यान दीजिए जहां के आप मुख्यमंत्री हैं।
जुलाई महीने की गर्मी में दिल्ली की जनता बिना पानी के त्राहिमाम कर रही है और CM केजरीवाल उन्हें छोड़कर झूठे वादे करने कभी पंजाब, उत्तराखंड चले जातें हैं। दिल्ली के टैक्स पेयर के पैसे गुजरात के अख़बारों में विज्ञापनों पर पर उड़ा रहे हैं @LambaAlka @INCDelhi @shaktisinhgohil @aajtak pic.twitter.com/OdfDiqUrK1
— Navdeep Pawar (@NavdeepINC) July 11, 2021
अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली में बिजली का मुद्दा हो पानी का मुद्दा हो तीसरी लहर से पहले सुरक्षित जीने का अधिकार हो, टीकाकरण हो, हर मोर्चे पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार फैल साबित हुई है, और भाजपा और आम आदमी पार्टी की आपस की लड़ाई में जनता पिस रही है।
उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है।फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों?
दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता,दूसरे राज्यों से ख़रीदता है।फिर भी दिल्ली में बिजली फ़्री
क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?
कल देहरादून में मिलते हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 10, 2021
उन्होंने दिल्ली की जनता को कोरोना के तीसरे वेव से बचाने के लिए वैक्सिनेशन की सुस्त रफ़्तार को लेकर भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से पहले सुरक्षित जीने का अधिकार हो, टीकाकरण हो, हर मोर्चे पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार फैल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की बिजली पर खोली पोल और पंजाब, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की जनता को आगाह की इस ठग की ठगी से बचे।