अलका का AAP पर तंज ‘दिल्ली को प्यासा छोड़, राजनीतिक प्यास बुझाने के लिये उत्तराखंड पहुंचे केजरीवाल’

नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता और पूर्व विधायक अलका लांबा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली को प्यासा छोड़, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी राजनैतिक प्यास बुझाने उत्तराखंड के दौरे पर रवाना हो चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि काश फ्री बिजली से जनता की प्यास भी बुझ पाती।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इनकी राजनीति प्यास बुझ नहीं रही दिल्ली वालों को बेसाहरा  छोड़ कभी पंजाब कभी उतराखंड तो कभी गुजरात में चुनाव की त्यारियों में लगे हैं और दिल्ली की जनता पानी की कमी व बिजली के पावर कट से परेशान है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली की आम जनता की समस्या का हल ढूंढने की जगह उत्तराखंड में जाकर प्रचार कर रहे हैं ..पहले दिल्ली की जनता पर ध्यान दीजिए जहां के आप मुख्यमंत्री हैं।

अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली में बिजली का मुद्दा हो पानी का मुद्दा हो तीसरी लहर से पहले सुरक्षित जीने का अधिकार हो, टीकाकरण हो, हर मोर्चे पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार फैल साबित हुई है, और भाजपा और आम आदमी पार्टी की आपस की लड़ाई में जनता पिस रही है।

 

उन्होंने दिल्ली की जनता को कोरोना के तीसरे वेव से बचाने के लिए वैक्सिनेशन की सुस्त रफ़्तार को लेकर भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से पहले सुरक्षित जीने का अधिकार हो, टीकाकरण हो, हर मोर्चे पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार फैल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की बिजली पर खोली पोल और पंजाब, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की जनता को आगाह की इस ठग की ठगी से बचे।