किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य न देकर सरकार पाप कर रही है : ललन कुमार

लखनऊ/बक्शी का तालाबः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने आज जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 2 की प्रत्याशी मीरा देवी के समर्थन में उनके पुत्र समाजसेवी अभय सिंह यादव के साथ गाँव-गाँव जाकर जनसंपर्क किया। जिसमें रजौली, कपासी, चक, संसारपुर, बरा, परसऊ, सिंहपुर, टिकारी, देवरी रुखारा, धिनोहरी, कमालपुर एवं सींवा शामिल हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बीकेटी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जिला पंचायत की सीटों पर अपने प्रत्याशी लड़ा रहे ललन कुमार उनके लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में छोटी-छोटी जनसभाएं कर महिलाओं, किसानों एवं युवाओं से बात कर रहे ललन अपनी अद्भुत शैली से लोगों को अपने साथ जोड़ते चले जा रहे हैं।

विभिन्न गाँवों में बात करते हुए ललन ने लोगों से कहा कि: “मैं कई महीनों से विधानसभा में लोगों से मिल रहा हूँ, उनसे बात करके उनकी समस्याएँ सुन रहा हूँ और उनकी समस्याएँ सुलझाने का हर संभव प्रयास कर रहा हूँ। पर कुछ समस्याएँ ऐसी हैं जिनको मैं चाह कर भी हल नहीं कर पाता। विभिन्न गाँव में जाकर जब लोगों से बात करता हूँ तो उनके दुःख जानकार मुझे पीड़ा होती है। गैस सिलिंडर के बढ़ते दामों से गृहिणियाँ परेशान हैं तो फ़सल की लागत न मिलने से किसान। सरकार किसी की सुन नहीं रही। ऐसा करके सरकार पाप कर रही है। उसे जनता की सुननी ही होगी।“

इसके पश्चात ललन कुमार ने पहाडपुर स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय पर ग्राम दौलतपुर निवासी दिव्यांग श्री सुदामा प्रसाद एवं ग्राम परसऊ निवासी दिव्यांग श्री मोहनलाल जी को ट्राईसाइकिल भेंट की। बीते दिनों बक्शी का तालाब विधानसभा के ही ग्राम कमालपुर सिरसा में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसानों कि फ़सल जल गयी थी। इसके घंटों बाद भी दमकल की गाड़ियां आग बुझाने नहीं पहुँचीं। उन किसानों से मिलकर ललन कुमार ने बात की एवं उन्हें आर्थिक मदद देकर उनका नुक्सान कुछ कम करने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि “यह बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है। सरकार को इसकी भरपाई करनी चाहिए।“ किसानों में श्री विमल सिंह, श्रीमति ब्रजरानी, श्री शत्रुघन यादव एवं श्री दिवाकर सिंह जी शामिल हैं।