लखनऊ/बक्शी का तालाबः उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने आज लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा के चंदनापुर एवं इटौंजा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप भाग लिया।
ग्राम चंदनापुर में आयोजित “चंदनापुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट” का आज फाइनल मैच था। महोना एवं इंदारा के मध्य हुआ फाइनल मैच बड़ा रोमांचक रहा। इस मैच में इंदारा की टीम ने रोमांचक जीत हासिल की। ललन कुमार ने सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कृत करते हुए कहा कि “हार व जीत हमारा भविष्य निर्धारित नहीं करती। हमारे भविष्य का निर्धारण हमारी मेहनत करती है।“
इटौंजा में चल रही 29वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 में पहुँचकर ललन कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। ललन कुमार ने सभी खिलाड़ियों को आश्वासन देते हुए कहा जब भी लगे कि ललन भाई की ज़रूरत है, आप हमें डायरेक्ट फ़ोन करें। हम मिलकर कुछ अच्छा करेंगे।