66666..विलियमसन-फिलिप्स के तूफ़ान में उड़ा पाक, NZ ने 54 साल बाद जीती सीरीज, ये बना मैन ऑफ द मैच व सीरीज

न्यूजीलैंड ने कराची में खेले गए तीसरे वनडे (Pakistan vs New Zealand, 3rd ODI) में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया| इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कीवी टीम ने इस जीत के साथ यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की और 54 साल में पहली बार पाक में सीरीज जीती। मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 280/9 का स्कोर खड़ा किया| जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49वें ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Pakistan vs New Zealand, 3rd ODI में ग्लेन फिलिप्स को 42 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया| वहीं डेवन कॉनवे को सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 153 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

Pakistan vs New Zealand, 3rd ODI में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही| टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद खाता खोले बिना आउट हो गये| इसके बाद बाबर आज़म सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद फखर ज़मान ने मोहम्मद रिज़वान के साथ टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़े। बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ज़मान ने आठवां वनडे शतक लगाया और 101 रनों की पारी खेली| विकेटकीपर बल्लेबाज रिज़वान ने 74 गेंदों में 77 रनों की धाकड़ पारी खेली।

आखिर में आगा सलमान ने 45 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 280 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अर्जित किये।

Pakistan vs New Zealand, 3rd ODI में लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को नौवें ओवर में 43 के स्कोर पर पहला झटका लगा| सलामी बल्लेबाज फिन एलन 25 रन बनाकर आउट हो गए। डेवन कॉनवे (52) और कप्तान केन विलियमसन ने टीम को 100 के पार पहुंचाया और दूसरे विकेट के लिए शानदार 65 रन जोड़े।

Imageहालाँकि 31वें ओवर से पाकिस्तान ने मैच में वापसी की और 45 रनों के अंदर कीवी टीम के चार विकेट गिर गए और उनका स्कोर 160/2 से 205/6 हो गया। यहाँ से ग्लेन फिलिप्स ने एक आतिशी पारी खेली और टीम को 11 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

हालाँकि 269 और 279 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दो और झटके लगे, लेकिन फिलिप्स ने टीम को जीत दिला दी। Pakistan vs New Zealand, 3rd ODI फिलिप्स ने 42 गेंद पर 4 छक्के और चार चौके जड़कर टीम को जीत दिलाई|