VIDEO: 666666..कॉलिन मुनरो के छक्कों से दहला ऑस्ट्रेलिया, 275 की स्ट्राइक से कूटे रन, बिलिंग्स-नेसर का धमाल

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में आज सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मैच (Sydney Sixers vs Brisbane Heat, 28th Match) खेला गया| मैच (Sydney Sixers vs Brisbane Heat, 28th Match) में ब्रिस्बेन हीट ने शानदार शुरुआत की। ब्रिसबेन के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मैच (Sydney Sixers vs Brisbane Heat) की पहली ही गेंद पर कॉलिन मुनरो ने शानदार छक्का लगाया| न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मुनरो ने बेन द्वारसुइस की पहली हीं गेंद पर तीर की तरह सीधा छक्का लगाया। कॉलिन ने मैच में धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की|

मुनरो ने 14 गेंदों में कूट दिए 38 रन

Sydney Sixers vs Brisbane Heat, 28th Match मैच में मुनरो ने शानदार शुरुआत करते हुए 14 गेंदों में 38 रन बनाए| इस दौरान मुनरो ने 271.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की| कॉलिन मुनरो ने Sydney Sixers vs Brisbane Heat, 28th Match में 6,6,6,6,6,6 जबरदस्त छः छक्के लगाए। मुनरो 38 रन बनाने के बाद आउट हुए।

बता दें कि सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच ब्रिस्बेन ने शानदार शुरुआत की है। पहले खेलते हुए ब्रिसबेन को टीम ने 13 ओवर में 147/6 रन बनाये थे। ब्रिसबेन की तरफ से बिलिंग्स ने 28 रन और नेसेर ने 18 गेंदों पर 3 छक्के जड़ते हुए नाबाद 45 रन बनाये। बारिश आ जाने की वजह से मैच बेनतीजा समाप्त हुआ।

सिडनी सिक्सर्स स्क्वॉड- जोश फिलिप (wk), जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स (c), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, क्रिस जॉर्डन, स्टीव ओ’कीफ.

ब्रिस्बेन हीट स्क्वॉड- कॉलिन मुनरो, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम बिलिंग्स, जिमी पीरसन (c & wk), रॉस व्हाइटली, जेम्स बाजले, माइकल नेसर, मार्क स्टेकेटी, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल स्वेपसन.