153kmph की रफ़्तार, 1000 विकेट, दिल्ली ने 50 लाख में खरीदा खूंखार गेंदबाज, बड़े-बड़े शूरमाओं को कर चूका ढेर

आईपीएल में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को खरीदार मिल गया. टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को 50 लाख में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने खरीदा. साल 2021 में भी वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

34 साल के तेज गेंदबाज ने आईपीएल करियर में 95 मैच में 7.96 की इकॉनमी से 84 विकेट लिए हैं. इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का आईपीएल में बेस्ट 12 रन देकर 5 विकेट है. दिल्ली की टीम ने बोली लगाते हुए उन्हें अपने खेमे में शामिल करने का मन बनाया. ऑक्शन के लिए इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा था.

ऐसे में टीम ने उन्हें 50 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत ने वनडे में 115. टेस्ट में 311, टी 20 में 08, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 483 विकेट लिस्ट ए में 183 और घरेलू टी 20 में 117 विकेट हासिल कर चुके हैं.

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का बेस प्राइस- 50 लाख
खरीदने वाली टीम- दिल्ली कैपिटल्स
नीलामी में मिली कुल रकम- 50 लाख