VIDEO:66666..इमरान नजीर-हसन के छक्कों से दहला रावलपिंडी, WWW.. 52 साल के मुश्ताक अहमद ने जबड़े से छीनी जीत

पाकिस्तान में MEGA STARS LEAGUE 2022 का आगाज का धमाकेदार तरीके से हो गया है. MEGA STARS LEAGUE 2022 का पहला मैच करांची नाइट्स (KARACHI KNIGHTS) और लाहौर महाराजास (LAHORE MAHARAJAS) के मध्य खेला गया. MEGA STARS LEAGUE 2022 के पहले मैच में करांची की टीम ने जीत दर्ज की.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

LAHORE MAHARAJAS बनाम KARACHI KNIGHTS

KARACHI KNIGHTS की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 135 रन का स्कोर खड़ा किया. करांची की तरफ से बतौर ओपनर आये शाहिद अफरीदी ने पहले ही ओवर में तीन छक्के और तीन चौके जड़ते हुए 30 रन कूट दिए. शाहिद अफरीदी इसके बाद दूसरे ओवर में रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गये.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये इंजमाम उल हक़ ने 14 गेंद पर 5 चौके और एक गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए 31 रन ठोक दिए. वहीँ रियाज अफरीदी ने 11 गेंद पर चार छक्के जड़ते हुए 32 रन बनाये. लाहौर की तरफ से एकमात्र विकेट हबीब को मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी LAHORE MAHARAJAS की शुरुआत खराब रही. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये हफीज ने 10 गेंद पर चार छक्के जड़ते हुए 31 रन कूट दिए. इसके बाद सईद अजमल ने हाथ दिखाए. अजमल ने 3 छक्कों की मदद से 13 गेंद पर 29 रन बनाये.

करांची की तरफ से नईम रियाज. एजाज, शाहिद अफरीदी, महमूद और ताहिर को एक-एक विकेट मिला. लाहौर की टीम 10 ओवर में 106/7 रन ही बना सकी. कराची की टीम मैच (KARACHI KNIGHTS won by 29 Run(s) (12/18/2022) 29 रन से मैच जीतने में सफल रही.

ISLAMABAD ROYALS बनाम PINDI BOYS

वहीं MEGA STARS LEAGUE 2022 का दूसरा मैच पिंडी बॉयज और इस्लामाबाद रॉयल्स के मध्य खेला गया. मैच में पिंडी बॉयज ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 134 रन का स्कोर खड़ा किया. पिंडी बॉयज की तरफ से अहमर अशफाक ने 12 गेंद पर 30 रन, जाहिद ने 16 गेंद पर 32 रन और मुश्ताक अहमद ने 19 रन कूटे.

इस्लामाबाद रॉयल्स की तरफ से अरशद खान ने चार विकेट और नवीद ने एक विकेट हासिल किया. जवाब में ISLAMABAD ROYALS की टीम निर्धारित ओवर्स में 125 रन ही बना सकी. ISLAMABAD ROYALS की तरफ से सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर ने 12 गेंद पर 5 चौके और दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 33 रन बनाये. नवीद हसन ने 12 गेंद पर 3 छक्के जड़ते हुए 33 रन और उल्फत ने 9 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 31 रन बनाये. पिंडी बॉयज की तरफ से 52 वर्षीय मुश्ताक अहमद ने 3 विकेट हासिल किये.