ये हैं इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर है ये भारतीय हिटर

साल 2022 अपने आखिरी पड़ाव की ओर है. इस साल टी20 क्रिकेट में खूब घमासान देखा गया. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्वकप में कई बड़े उलटफेर तो खूब रन भी बरसे. बल्लेबाजों ने खूब चौको-छक्कों की झड़ी लगाई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सबसे आगे रहे. उन्होने बड़े-बड़े शॉट लगाने में माहिर डेविड मिलर और बेन स्टोक्स जैसे धुरंधरों को भी पीछे छोड़ दिया. सूर्याकुमार ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 74 छक्के जड़े. बटलर ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर साल 2022 में 39 और मिलर ने 31 छक्के यानी कुल मिलाकर 70 छक्के लगाए.

सूर्यकुमार ने इस साल कुल 44 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. इसमें 40.68 की औसत और 157.87 के स्ट्राइक रेट से 1424 रन बनाए. सूर्या ने कुल 74 छक्के लगाए. उन्हे कोई टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वनडे में सूर्या ने इस साल 13 मैच खेले और 260 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह छक्के लगाए. वहीं, टी20 में उनका धमाल देखने को मिला. टी20 में सूर्यकुमार ने कुल 31 मैच खेले और 46.56 की औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 68 छक्के जड़े.

इस साल अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में दूसरे स्थान पर निकोलस पूरन हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 44 मैचों में 59 छक्के लगाए. वहीं, यूएई के मोहम्मद वसीम 58 छक्कों के साथ तीसरे, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 55 छक्कों के साथ चौथे और रोहित शर्मा 45 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर रहे.

इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर (तीनो प्रारूप)-

खिलाड़ी मैच रन 6s
सूर्यकुमार यादव (IND) 44 1424 74
निकोलस पूरन (WI) 44 1093 59
मोहम्मद वसीम (UAE) 37 1011 58
सिकंदर रजा (ZIM) 39 1380 55
रोहित शर्मा (IND) 39 995 45