फिर दोहराया इतिहास, …कीवी गेंदबाज ने रचा इतिहास, टेस्ट में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका

न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल को वानखेड़े में कोहराम मचाए हुए आज पूरे एक साल हो गए. 4 दिसंबर 2021 को एजाज ने वानखेड़े में वो कर दिखाया था, जिसे उनसे पहले क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 2 ही गेंदबाज कर पाए थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एजाज ने दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी को 325 रन पर समेट दिया था और खास बात ये रही कि इस पारी में पूरे 10 विकेट एजाज ने ही लिए थे. उन्होंने 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिए.

10 wickets! Twitter explodes as Indian born Ajaz Patel took 10 wickets  against India in Wankhede

एजाज जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद टेस्ट मैच की किसी एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए थे, मगर उन्हें दुनिया का सबसे बदनसीब गेंदबाज माना जाता है.

एजाज ने एक पारी में 10 विकेट तो ले लिए थे, मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. न्यूजीलैंड अपनी घटिया बल्‍लेबाजी की वजह से 372 रन से हार गया. इस मुकाबले के बाद एजाज को कीवी टीम से बाहर निकाल दिया गया. एजाज ने इस साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी की थी.

10 विकेट का कमाल करने के बाद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली, मगर दोनों में एजाज को जगह नहीं मिली. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें मौका मिला, मगर बाकी के दोनों मैचों से वो फिर से बाहर हो गए और अब वो पिछले 5 महीने से टेस्ट टीम से बाहर ही हैं.