New Zealand vs India, 2nd T20I मैच में टीम इंडिया ने विजय हासिल की. टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट मॉन्गानुई स्थित बे ओवल मैदान में खेला गया. मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की शुरुआत पहले खेलते हुए खराब रही.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की शतक की बदौलत 20 ओवर में 191 रनों का स्कोर बोर्ड पर रखा. जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और मात्र 126 रन ही बना पाई.न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक ली.
भारतीय टीम में वापसी करने वाले युजवेंद्र चहल ने 26 रन देकर दो विकेट झटके. टीम इंडिया के लिए दीपक हुडा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर चार विकेट झटके. वहीं सिराज ने 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.
you beauty, Siraj! 🔥 https://t.co/zB7JeC8UlQ
— mahi (@TheJinxyyyy) November 20, 2022
सिराज ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जहीर खान और शमी को पीछे छोड़ा. सिराज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी 20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सिराज बुमराह के बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध मेडन ओवर डालने वाले दूसरे गेंदबाज बने. दीपक चार विकेट लेने के बाद मैच में कीवी टीम के विरुद्ध सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गये.