सचिन तेंदुलकर का 31 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, UAE के इस बल्लेबाज ने आतिशी पारी खेल रचा इतिहास

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के युवा खिलाड़ी अयान अफजल खान (Aayan Afzal Khan) ने शुक्रवार (18 नवंबर) को नेपाल के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से इतिहास रच दिया. अफजल खान ने पहले बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ा और फिर गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए अफजल खान ने 63 गेंदों में सात चौकों और एक छ्कके की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत यूएई की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. अपनी टीम के लिए वह टॉप स्कोरर रहे.

इसके जवाब में नेपाल की टीम ने आसिफ शेख (नाबाद 88 रन) और ज्ञानेंद्र मल्ला (64 रन) के अर्धशतकों की बदौलत 40.1 ओवर में 4 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली. गेंदबाजी में अफजल ने 10 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. बता दें कि इस सीरीज के पहले वनडे में अफजल खान ने 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे, ये इस फॉर्मेट में उनका डेब्यू मैच था.

अफजल खान वनडे में सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले और एक मैच में 4 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 17 साल 3 दिन की उम्र में यह कारनामा कर के सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है.

अफजल खान ने पाकिस्तान की मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 17 साल 210 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 18 साल 181 दिन में यह मुकाम हासिल किया था.

सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर
17y 3d – Aayan Afzal Khan in 2022
17y 210d – Mohammad Amir in 2009
17y 301d – Rashid Khan in 2016
18y 181d – Sachin Tendulkar in 1991
19y 46d – Aftab Ahmed in 2004

बता दें कि अफजल खान हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में यूएई की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में खेलने का कीर्तिमान अपने नाम किया था.