6666..डेविड मलान के तूफानी शतक में उड़े कंगारू, 1999 का रिकॉर्ड तोड़ कोहली-बाबर को पछाड़ा, AUS ने जीता पहले ODI
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त दी.
वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 287 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं 288 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. डेविड मलान को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मलान ने 128 गेंद पर 134 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 शानदार छक्के भी निकले. ऑस्ट्रेलिया मे विश्वकप 2022 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड अब ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के लिए रॉय ने 11 गेंद में 6 जबकि सॉल्ट ने 15 गेंद में 14 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 10 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं जवाब में डेविड वार्नर और ट्रेविड हेड ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 147 रन की पार्टनशिप हुई. डेविड वॉर्नर 86 रन बनाकर आउट हुए.
Highest score vs Australia in ODIs in Adelaide:
134 – Dawid Malan in 2022
109 – Graeme Hick in 1999
106 – Tilakaratne Dilshan in 2012
104 – Virat Kohli in 2019#AUSvENG— CricTracker (@Cricketracker) November 17, 2022
अपनी वार्नर ने 10 चौके ओर 1 छक्का भी जड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. डेविड मलान ने इस साल सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़ा.