घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 397 रन ठोक डाले. हरियाणा के ओपनर चैतन्य बिश्नोई और युवराज सिंह ने तूफान मचाते हुए शतक ठोक दिए. चैतन्य बिश्नोई ने 124 गेंदों में 134 रन ठोके. उन्होंने 16 चौके-एक छक्का लगाया.
वहीं युवराज सिंह ने 116 गेंदों में 12 चौके-3 छक्के ठोक 131 रन बनाये. दोनों की तूफानी पारी ने हरियाणा के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया. रियाणा की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को महज 91 रन पर ढेर कर दिया. अरुणाचल का कोई भी बल्लेबाज 23 रन से ज्यादा नहीं बना पाया.
अरुणाचल के विकेटकीपर कांगशा यांगफो ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये. हरियाणा की ओर से राहुल तेवतिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं मोहित शर्मा ने 5 ओवर में 2, जयंत यादव ने 7 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अंशुल कंबोज और जयदीप भांभू ने एक-एक विकेट निकाला.
हरियाणा ने अरुणाचल को 91 रन पर ढेर कर 306 रनों से जीत दर्ज कर विजय हजारे ट्रॉफी का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। हरियाणा विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने वाली नंबर 1 टीम बन गई.
अरुणाचल के याब निया ने 10 ओवर में 84 रन देकर 4 विकेट चटकाए. नबाम तगन ने 8 ओवर में दो और मापु यिगाम ने 9 ओवर में एक विकेट निकाला.