भारत-बांग्लादेश के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के तहत बुधवार को खेले गए मुकाबले में खासा विवाद हो गया. मैच में कई विवाद खड़े हुए. नो बॉल से लेकर वाइड गेंद तक पर विवाद खड़ा हुआ. मैच में बांग्लादेश की हार पाक फैन्स पचा नहीं पा रहे हैं.
पहले मैचों की तरह इस मैच में टीम इंडिया ने आखिरी ओवरों में वापसी करते हुए जीत दर्ज की. ट्विटर पर पाक फैन्स टीम इंडिया की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. पाक समर्थक टीम इंडिया पर बेईमानी का आरोप लगा रहे हैं.
उनका कहना है कि टीम इंडिया ने पैसे भरे. वहीं कोहली को भी लपेटे में लिया. पाक समर्थक कह रहे हैं कि कोहली जिस गेंद को वाइड या नो बॉल मांगता है तो वो अम्पायर द्वारा दे दी जाती है.
India in This Tournament Paid very Well🔥 #Noball #T20WorldCup pic.twitter.com/t6ykIzCuR6
— NAMAL🌼|Lahore Qalandars| (@Moody_hun_yar) November 2, 2022
टीम इंडिया के द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करते हुए सात ओवर में बांग्लादेश 0 विकेट पर 66 रन बना चुका था. बारिश की वजह खेल रुकने के बाद बांग्लादेश को 9 ओवर में 85 रन बनाने का लक्ष्य मिला.
#NoBall Cheat 🥺 pic.twitter.com/8i1JTVoYNM
— IJAZ (@IJAZAHM13089778) November 2, 2022
जवाब में बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
🤣🤣🤣🤣 Blue Are Cheater 🤣🤣 It Confirm…
#NoBall pic.twitter.com/uwTIVQtHw0
— Wahaj Afridi (@wahaj_afridi) November 2, 2022
पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 184 रन बनाए. भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो गया है